फतेहाबाद

10 गांव के हजारों किसानों ने डीसी कार्यालय पर बोला हल्ला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बुधवार को फतेहाबाद जिला में पड़े पैमाने पर हुई ओलावृष्टि से प्रभावित करीब 10 गांवों के हजारों किसान आज लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी कार्यालय पर हल्ला बोला। फतेहाबाद में डीसी कार्यालय पर किसानों ने कमिश्रर और डिप्टी कमिश्नर से खराब फसल का मुअवाजा देने की मांग की। किसानों ने मांग करते हुए कहा कि जिन किसानों का बीमा है और जिनका नहीं है, सभी को मुआवजा मिले।
किसानों की इस मांग पर कमिश्रर विनय सिंह ने किसानों से कहा कि जिन किसानों का बीमा है वो किसान अपना फार्म भरकर 72 घंटे में संबंधित विभाग के पास जमा करवाएं। इसके अलावा जिन किसानों की फसलों का बीमा नहीं है उन किसानों की भी स्पेशल गिरदावरी करवाकर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी और सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

Related posts

हड़ताली कर्मचारियों को अस्पताल परिसर से निकाला बाहर

पुलिस जवान ड्यूटी के दौरान रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान: एसपी

भवन निर्माण कार्यों को करने पर कोई रोक नहीं रहेगी : डीसी