फतेहाबाद

10 गांव के हजारों किसानों ने डीसी कार्यालय पर बोला हल्ला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बुधवार को फतेहाबाद जिला में पड़े पैमाने पर हुई ओलावृष्टि से प्रभावित करीब 10 गांवों के हजारों किसान आज लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी कार्यालय पर हल्ला बोला। फतेहाबाद में डीसी कार्यालय पर किसानों ने कमिश्रर और डिप्टी कमिश्नर से खराब फसल का मुअवाजा देने की मांग की। किसानों ने मांग करते हुए कहा कि जिन किसानों का बीमा है और जिनका नहीं है, सभी को मुआवजा मिले।
किसानों की इस मांग पर कमिश्रर विनय सिंह ने किसानों से कहा कि जिन किसानों का बीमा है वो किसान अपना फार्म भरकर 72 घंटे में संबंधित विभाग के पास जमा करवाएं। इसके अलावा जिन किसानों की फसलों का बीमा नहीं है उन किसानों की भी स्पेशल गिरदावरी करवाकर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी और सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

Related posts

गेहूं बिजाई के समय हुई पानी में कटौती—किसानों ने किया अधिकारियों का घेराव

Jeewan Aadhar Editor Desk

सवा 12 लाख बच्चों के भविष्य को लेकर सदन का होगा घेराव

प्रेमी जोड़ा समझ मामा—भांजी को पेड़ से बांध ग्रामीणों ने पीटा