फतेहाबाद

10 गांव के हजारों किसानों ने डीसी कार्यालय पर बोला हल्ला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बुधवार को फतेहाबाद जिला में पड़े पैमाने पर हुई ओलावृष्टि से प्रभावित करीब 10 गांवों के हजारों किसान आज लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी कार्यालय पर हल्ला बोला। फतेहाबाद में डीसी कार्यालय पर किसानों ने कमिश्रर और डिप्टी कमिश्नर से खराब फसल का मुअवाजा देने की मांग की। किसानों ने मांग करते हुए कहा कि जिन किसानों का बीमा है और जिनका नहीं है, सभी को मुआवजा मिले।
किसानों की इस मांग पर कमिश्रर विनय सिंह ने किसानों से कहा कि जिन किसानों का बीमा है वो किसान अपना फार्म भरकर 72 घंटे में संबंधित विभाग के पास जमा करवाएं। इसके अलावा जिन किसानों की फसलों का बीमा नहीं है उन किसानों की भी स्पेशल गिरदावरी करवाकर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी और सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

Related posts

मां के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते बेटे ने की थी रोहताश की हत्या

सरेआम युवती का अपहरण, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Jeewan Aadhar Editor Desk

थाने में फोन करके बोला,’भुजी के 70 रुपए मांग है आहता संचालक..पुलिस भेजो’