फतेहाबाद

उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने लोगों से पानी को व्यर्थ न करने की अपील की

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे गर्मियों के मौसम में पानी को व्यर्थ में न बहाएं। उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी से जहां पानी की किल्लत होती है, वहीं लोगों को परेशानी का सामना करना पडता हैं, इसलिए पानी की बचत करें। उपायुक्त ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे गर्मियों में अपनी वाहनों की धुलाई पाईप के माध्यम से करने से बचें, बल्कि वे अपने वाहनों को गिले कपड़े से साफ करें। वहीं, सिंचाई में भी टपका सिंचाई व फव्वारा सिंचाई को अधिक से अधिक प्रयोग लोगों द्वारा किया जाना चाहिए, इन विधियों के माध्यम पानी की बर्बादी कम से कम होती है और उदेश्य की पूर्ति अधिक होती है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं पर भी पीने के पानी की पाईप लाईन में लीकेज हो तो उसे तुरंत ठीक करवाएं ताकि अशुद्ध जल से फैलने वाली 80 प्रतिशत बिमारियों को फैलने से रोका जा सके।

डॉ हरदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा का भू-जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है जो कि एक चिंता का विषय है। इसके लिए हम सभी को भविष्य के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे और पानी को बचाना होगा। पानी का उतना ही इस्तेमाल करें जितनी आवश्यकता हो। जल संरक्षण में भागीदारी हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा बिछाई गई सीवरेज पाईप लाईन के सुचारू ढंग से संचालन हेतू पोलीथीन तथा पशुओं का गोबर इसमें न डालें। उन्होंने ग्रामीणों से प्रकृति के अनमोल संसाधन जल का बुद्धिमता पूर्वक सदुपयोग करने की अपील भी की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर पेयजल की समस्या है वहां पर संबंधित अधिकारी दौरा करे और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि विशेष रूप से गर्मियों के मौसम में पेयजल आपूर्ति के संबंध में सभी शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और कम से कम समय में इन समस्याओं का हल किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीने के पानी की समस्या की वजह से लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। डॉ. हरदीप सिंह ने कहा कि जल संरक्षण अभियान के तहत, रिसाव और कटे हुए कनेक्शन की पहचान करने जैसी गतिविधियां, नए जल कनेक्शन की मंजूरी इत्यादि की जानकारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

फतेहाबाद के विद्यार्थी हिन्दी में बेहतर जबकि गणित में फिसड्डी

आफत बना दहेज में मिला लंगूर, दूल्हे को जींद ले गई वन्य प्राणी विभाग की टीम

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्रवादी : ओमप्रकाश धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk