फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे गर्मियों के मौसम में पानी को व्यर्थ में न बहाएं। उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी से जहां पानी की किल्लत होती है, वहीं लोगों को परेशानी का सामना करना पडता हैं, इसलिए पानी की बचत करें। उपायुक्त ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे गर्मियों में अपनी वाहनों की धुलाई पाईप के माध्यम से करने से बचें, बल्कि वे अपने वाहनों को गिले कपड़े से साफ करें। वहीं, सिंचाई में भी टपका सिंचाई व फव्वारा सिंचाई को अधिक से अधिक प्रयोग लोगों द्वारा किया जाना चाहिए, इन विधियों के माध्यम पानी की बर्बादी कम से कम होती है और उदेश्य की पूर्ति अधिक होती है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं पर भी पीने के पानी की पाईप लाईन में लीकेज हो तो उसे तुरंत ठीक करवाएं ताकि अशुद्ध जल से फैलने वाली 80 प्रतिशत बिमारियों को फैलने से रोका जा सके।
डॉ हरदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा का भू-जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है जो कि एक चिंता का विषय है। इसके लिए हम सभी को भविष्य के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे और पानी को बचाना होगा। पानी का उतना ही इस्तेमाल करें जितनी आवश्यकता हो। जल संरक्षण में भागीदारी हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा बिछाई गई सीवरेज पाईप लाईन के सुचारू ढंग से संचालन हेतू पोलीथीन तथा पशुओं का गोबर इसमें न डालें। उन्होंने ग्रामीणों से प्रकृति के अनमोल संसाधन जल का बुद्धिमता पूर्वक सदुपयोग करने की अपील भी की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर पेयजल की समस्या है वहां पर संबंधित अधिकारी दौरा करे और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि विशेष रूप से गर्मियों के मौसम में पेयजल आपूर्ति के संबंध में सभी शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और कम से कम समय में इन समस्याओं का हल किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीने के पानी की समस्या की वजह से लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। डॉ. हरदीप सिंह ने कहा कि जल संरक्षण अभियान के तहत, रिसाव और कटे हुए कनेक्शन की पहचान करने जैसी गतिविधियां, नए जल कनेक्शन की मंजूरी इत्यादि की जानकारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए।