हिसार

गेहूं खरीद, उठान व भुगतान में किसान व आढ़तियों को तंग कर रहे अधिकारी : बजरंग गर्ग

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकारी एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद व भुगतान में देरी करने के कारण प्रदेश का किसान व आढ़ती दुखी है। जो गेहूं की खरीद 13 अप्रैल की हुई है अनाज मंडियों की अभी तक गेहूं खरीद का भुगतान सरकार ने नहीं किया है और मंडियों में गेहूं उठान में काफी दिलाई बरती जा रही है, जिसके कारण अनाज मंडियां गेहूं से भरी हुई है।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि गेहूं की खरीद उठान व गेहूं खरीद का भुगतान समय पर ना होने के कारण किसान व आढ़तियों में बड़ा भारी रोष है। मंडियों में जगह-जगह किसान व आढ़ती प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि गेहूं खरीद का भुगतान 48 से 72 घंटे के अंदर अंदर किया जाएगा। मगर 240 घंटे बीतने के बावजूद भी किसानों को अपनी फसल का पैसा नहीं मिल रहा है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को गेहूं खरीद, उठान व गेहूं के भुगतान को जल्द से जल्द करना चाहिए। गेहूं खरीद की सरकारी एजेंसियों के अधिकारी गेहूं खरीद, उठान व भुगतान में अपने निजी स्वार्थ के लिए जो आढ़ती व किसान को नाजायज तंग कर रहे हैं। सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि किसान व आढ़तियों को जो दिकते आ रही है। उससे राहत मिल सके।

Related posts

होली पर बचकर रहना IPC की धारा 354 से

गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

एचएयू के डॉ. कुशल राज बने भारतीय पौध रोग विशेषज्ञ संस्था के अध्यक्ष