हिसार

10 को प्रदेशभर के निजी स्कूलों में हड़ताल का ऐलान

हिसार,
शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों पर लगातार जारी कार्रवाई से रोषित निजी स्कूल संचालकों ने अब आंदोलन का विगुल बजा दिया है। आंदोलन की रूपरेखा बनाने के लिए हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक हिसार प्रथम ब्लॉक प्रधान राजेश सहरावत की अध्यक्षता में बुधवार को नियाणा के सरस्वती पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। प्रधान राजेश सहरावत ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग की तानाशाही नीतियों के विरोध में 10 मई को पूरे हरियाणा प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में हड़ताल रहेगी। इस दौरान एक दिन के लिए सभी निजी स्कूलों को बंद रखकर स्टॉफ सहित उपायुक्त कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा व निजी स्कूलों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। राजेश सहरावत ने कहा कि स्कूलों को
को अवैध करार देकर की जा रही तालाबंदी को तुरंत प्रभाव से रोका जाए। वहीं परमिशन व अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों का एक वर्ष का समय भी बढ़ाने की भी मांग की। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत एक कमरा एक कक्षा के हिसाब से पहली से आठवीं कक्षा तक स्थाई मान्यता जारी की जाए। वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए भी चुनावी वादे को पूरा करते हुए नियमों में सरलीकरण कर स्थाई मान्यता देने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव से पूर्व वादा किया था कि बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली कलम से ही सभी प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने का काम करेंगे और 134ए व बसों की समस्याओं को जड़ से समाप्त किया जाएगा, लेकिन मान्यता देने की बजाए स्कूलों पर लगातार तालाबंदी की जा रही है। इससे स्कूल संचालकों में भारी रोष बना हुआ है। सहरावत ने कहा कि अगर सरकार की मंशा ठीक है तो सरकार शिक्षा का अधिकार कानून के तहत आठवीं तक मान्यता दे सकती है, जिसकी 28 अक्टूबर 2015 मे मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव राजेश खुल्लर व प्राइवेट स्कूल संघ के साथ सहमति हो चुकी है। इसी प्रकार शिक्षा नियमावली का सरलीकरण करके नौंवी से 12वीं तक मान्यता प्रदान कर देनी चाहिए, जोकि बीजेपी की चुनावी घोषणा पत्र में भी लिखा हुआ है। इस अवसर सुभाष भानखड़,राजेन्द्र सहरावत, राममेहर, राजेन्द्र नियाणा, प्रदीप यादव, ऋषिकेश, बुधसिंह, मनोज कुमार, महेश व गजेसिंह के अलावा पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

एडीसी ने पांच बसें पकडक़र वसूला ढाई लाख रुपये जुर्माना

10 सालों से काल कर रहा है ग्रास इंतजार

एचएयू के स्थापना दिवस पर 2 व 3 को लगेगी पुस्तक प्रदर्शनी