हिसार

छात्रा ने कार से कूदकर बचाई इज्जत, आदमपुर के सुनील सहित 3 पर मामला दर्ज

हिसार,
सिटी थाना एरिया के एक कालेज में ग्रेजुएशन कर रही 20 साल की एक छात्रा ने सोमवार को बगला रोड पर चलती कार से कूदकर अपनी इज्जत बचाई। उसने अपनी एक सहेली के ममेरे भाई सुनील निवासी आदमपुर और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दी है। सदर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जिले से बाहर की एक युवती यहां एक कालेज में बीएससी कर रही है। उसकी एक सहेली का ममेरा भाई आदमपुर एरिया निवासी सुनील बहन से मिलने आता रहा है। छात्रा की जान-पहचान सहेली के ममेरे भाई सुनील से हो गई थी। छात्रा का कहना है कि उसे सिलाई मशीन खरीदनी थी। सुनील सोमवार को कालेज के पास कार लेकर आया और उसके साथ दो दोस्त थे। सुनील ने उसे कहा था कि मुझे भी बाजार में शॉपिंग करनी है, मैं तुम्हें बाजार में छोड़ दूंगा। वे चारों कार में चल पड़े। सुनील व छात्रा कार की पीछे वाली सीट पर बैठे। सुनील का एक दोस्त कार चलाने लगा और दूसरा अगली सीट पर बाईं तरफ बैठ गया।
सुनील यह कहकर उसे सिरसा रोड की तरफ ले गया कि वहां से रुपये लाने हैं। चालक ने सिरसा रोड से कार बगला रोड पर मोड़ दी। वहां सुनील ने छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के कहने पर तीनों ने कार नहीं रोकी। छात्रा ने खतरा भांपते हुए स्पीड ब्रेकर आया तो कार धीमी होने पर छलांग लगा दी। जिससे उसे कुछ चोट लगी। वहां काफी लोग खड़े थे। बाद में छात्रा सदर थाने में पहुंची और एएसआइ सुरेंद्र कुमार को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुनील और उसके दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related posts

अवैध पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस सहित एक काबू

गोहाना रैली में 1 को हिसार जिला के रोडवेज कर्मचारी करेंगे बढ़चढ़ कर भागीदारी : नैन

जेल प्रशासन को कंपोस्ट बनाने के लिए निगमायुक्त ने किया प्रेरित