हिसार

शहर की सरकार में शामिल होंगे जल्द ही 3 नए चेहरे

हिसार— नगर निगम को जल्द ही 3 नए पार्षद मिलने जा रहे है। जानकारी के अनुसार भाजपा सरकार पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को 3 पदों पर मनोनित करने जा रही है। हिसार नगर निगम से इस बारे में 2 दिन पूर्व प्रस्ताव बनकर चंडीगढ़ भेजा जा चुका है। अब चंडीगढ़ से फाइल आते ही तीनों पार्षदों को शपथ दिला दी जायेगी। भाजपा सराकर की तरफ से मनोनित होने वाले तीनों पार्षद सीपीएस डा. कमल गुप्ता के चेहते है। हिसार नगर निगम से भेजे गए नामों में भाजपा के मीडिया प्रभारी सुरेश धूपवाला, सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा व कृष्ण खटाना का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि तीनों को करीब एक सप्ताह पहले ही पार्षद बनाया जाना था, लेकिन नगर निगम के अधिाकरियों की लापरवाही के चलते इनकी फाइल चंडीगढ़ नहीं भेजी गई थी। बाद में सीपीएस डा. कमल गुप्ता द्वारा मामले में देरी पर कड़ा रवैया अपनाने पर निगम अधिकारियों ने आनन—फानन में 2 दिन पहले चंडीगढ़ फा​इल भेजी है। अब नवनियुक्त होने वाले पार्षदों को फाइल चंडीगढ़ से हिसार आने का इंतजार है।

Related posts

रामपुरा मोहल्ला के गीता भवन में कोरोना वेक्सीनेशन शिविर एक जुलाई को : डा. योगेश बिदानी

प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी : उपायुक्त

श्री आद्यशक्ति पीठ मां संतोषी आश्रम की प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिए अहम निर्णय