हिसार

23 मई को हिसार में ये सड़क रहेगी पूर्णरुप से बंद—परेशानी से बचने के लिए बदल लें अपना रुट

हिसार,
हिसार शहर में 23 मई को लोकसभा आम चुनाव-2019 के वोटों की मतगणना होगी। मतगणना के लिए महाबीर स्टेडियम, पंचायत भवन व गिरी सैंटर एच.ए.यू. हिसार में केंद्र बनाए गए है।
पुलिस अधीक्षक शिवचरण शर्मा ने मतगणना के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बनाने के लिए यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष हिदायत जारी की है। इसके चलते सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक लक्ष्मीबाई चौक से शर्मा नर्सिंग चौक, जिन्दल टाॅवर से होते हुये मलिक चौक तक का रोड बन्द किया जायेगा तथा बालसमंद जाने वाले वाहन परिजात चौक से होते हुये जायेंगे। कैनाल रेस्ट हाउस/मधुबन पार्क के पास लगाया गया नाके से केवल उम्मीदवारों की गाड़ियां, सरकारी गाड़ियां ही आगे की तरफ जाने दी जाएगी अन्य वाहनों को इस नाका से आगे नही जाने दिया जाऐगा। इसके अतिरिक्त मिडिया की वह गाड़ियां जिसको निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमति दी गई है, उनको जाने दिया जायेगा। ऐजेन्टों व मतगणना स्टाफ के वाहनों की पार्किंग फव्वारा चौक के नजदीक स्थित टैक्सी स्टैण्ड पर करवाई जायेगी।
यातायात व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के मतगणना के दौरान अतिरिक्त कुल 14 नाके, जिनमें (लक्ष्मीबाई चौक, कैनाल रेस्ट हाउस, शर्मा हस्पताल के सामने, शर्मा हस्पताल चौक, मलिक चौक, एच.ए.यू. गेट नं0-एक, मुख्य प्रवेश द्वार महाबीर स्टेडियम, बाल भवन के नजदीक, राजकीय काॅलेज गेट, एच.ए.यू. का प्रवेश द्वार-3, गिरी सेंटर प्रवेश द्वार, त्रिवेणी हाॅस्टल की तरफ, इन्दरागांधी ओडिटोरियम के सामने चौक पर, एच.ए.यू. का प्रवेश द्वार-4) होगे व 3 पार्किंग जिसमें उम्मीदवारों के लिए वीटा मिल्क प्लान्ट, एजेन्टो/स्टाफ के लिए टैक्सी स्टैण्ड व एच.ए.यू. के गेट नं0-3 के सामने खाली मैदान में पार्किंग। लक्ष्मीबाई चौक से मलिक चौक तक, फव्वारा चौक से लक्ष्मीबाई चौक, शर्मा नर्सिग हाॅम से पंचायत भवन तक पैट्रोलिंग पार्टी लगातार पट्रोलिंग करेगी। इस दौरान घोड़ा पुलिस बल भी निरन्तर गश्त पर होगा।
लोकसभा आम चुनाव के 9 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतू 3 लाकेशन जिसमें महाबीर स्टेडियम, पंचायत भवन व गिरी सेंटर एच.ए.यू. हिसार में होगी। महाबीर स्टेडियम हिसार में विधानसभा आदमपुर, हिसार, उकलाना, हांसी व नारनौंद, पंचायत भवन हिसार में विधानसभ क्षेत्र नलवा व बरवाला तथा गिरी सेंटर एच.ए.यू. हिसार में विधानसभा क्षेत्र उचाना व बवानी खेड़ा की मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रब्न्ध किये गये है, जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अनुसार एक-एक उप पुलिस अधीक्षक व 2-2 निरीक्षक तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है और कानून व्यवस्था हेतू दंगा निरोधक दस्ता का पुलिस बल भी स्टेण्ड-टू हालात में मौजूद रहेगा।

Related posts

सर्व कर्मचारी संघ नगर निगम के कर्मचारियों की मांगों के लिए उतरा सड़कों पर

भारत बंद : हिसार में निभाई गई औपचारिकता, बड़े नेताओं के अभाव में नहीं मिला बंद को समर्थन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार के वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाई, एम्ब्र्यो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी में मिले सकारात्मक परिणाम

Jeewan Aadhar Editor Desk