फतेहाबाद

लोकसभा मतगणना : 7 जिले संवेदनशील घोषित, चप्पे—चप्पे पर रहेगी खुफिया विभाग की नजर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना 23 मई को होगी। मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने का कार्य जोरों से जारी है। हरियाणा में खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद 7 जिलों (रोहतक, सोनीपत, भिवानी, झज्जर, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद) को मतगणना के मद्देनजर संवेदनशील घोषित किया गया है।
फतेहाबाद के भोडियाखेड़ा कॉलेज में स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद मतगणना केंद्र पर बम निरोधक दस्ता तैनात कर दिया गया है। पूरे स्ट्रांग रूम की आज बम निरोधक दस्ते ने बारीकी से जांच की। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मवीर पुनिया ने बताया कि फतेहाबाद में मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा की गई है। पूरा मतगणना केंद्र 3 लेयर सुरक्षा में बांटा गया है जिस में सबसे पहले की लेयर का सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसफ संभाल रही है जबकि दूसरा लेयर आईआरबी के हवाले है। सबसे अंतिम और तीसरे लेयर की सुरक्षा हरियाणा पुलिस के जिम्मे है।
खुफिया अलर्ट के चलते हरियाणा के साथ संवेदनशील जिलों कि सुरक्षा अतिरिक्त व्यवस्था के बारे में डीएसपी ने बताया कि फतेहाबाद में मतगणना केंद्र के रास्तों पर नाकेबंदी की गई है। पोलिंग एजेंट ही मतगणना केंद्र में आ सकेंगे जबकि समर्थकों को मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया जाएगा।
डीएसपी ने बताया कि मतगणना के दौरान परिणामों को लेकर पार्टी के समर्थक किसी भी तरह कानून व्यवस्था को खराब ना करें इसलिए खुद एसपी सभी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ मीटिंग कर रहे हैं और सभी उम्मीदवारों से अपील की जा रही है कि वह अपने समर्थकों को काबू में रखें। इसके अलावा स्ट्रांग रूम कुल 300 जवानों के हवाले रहेगा। इसके अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट और डीएसपी लगातार पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नज़र रखेंगे।

Related posts

होली पर्व पर पुलिस की नजर हुई वक्री, हुड़दंगबाजों की नहीं खैर

अनिल विज के आदेश हुए हवाई, फाइलों में घुम रही है नेत्र जांच कैंप योजना

बिजली निगम की लापरवाही से किसानों की फसल जली, फायर बिग्रेड समय पर न पहुंचे 15 एकड़ में गेहूं बनी राख