उत्तर प्रदेश

मंहगा पड़ा नशा : 250 किलो चांदी लूटने वाला गिरफ्तार, नशे में दोस्तों ने सामने खुद ने किया डकैती का खुलासा

आगरा,
सिकंदरा के पास तीन हफ्ते पहले हुए 250 किलो की डकैती को अंजाम देने वाले 12 सदस्यों के गैंग में एच महिंदर सिंह (39) भी शामिल था। लूट के बाद महिंदर पुलिस से छिपने के लिए बेंगलुरु में दोस्तों के साथ रह रहा था, लेकिन शराब के नशे में चूर होकर उसने सारी बात उगल दी और जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।
महिंदर सिंह बेरिचाहर गांव का निवासी है और उस गैंग में शामिल था, जिसने 29 अप्रैल को आगरा में सिकंदरा के पास एक लॉजिस्टिक कंपनी की गाड़ी को रोककर चांदी के 23 पार्सल लूट लिए थे। इस लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई थी और पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था लेकिन गैंग के लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग कोने में चले गए थे।
महिंदर बेंगलुरु चला गया था और अपने चौकीदार दोस्तों के साथ रह रहा था। 10 मई को उसके दोस्तों ने अपार्टमेंट में पार्टी की। शराब पीने के बाद महिंदर अपने दोस्तों के आगे डींगे मारने के लिए सारा सच उगलता गया। उसने अपने दोस्तों से कहा, ‘तुम सब मेरे आगे चूहे हो, तुम्हें पता नहीं है कि मैंने क्या किया।’
जब उसके दोस्तों ने और जानना चाहा, तो महिंदर ने बताया, ‘मैं 12 सदस्यों वाले डकैत ग्रुप में शामिल था और चाकू की नोक पर 250 किलो चांदी लूट ली।’ अपार्टमेंट में रहने वाले एक शख्स ने उनकी बात सुन ली और शाहपुरवाड के डीसीपी (ईस्ट) राहुल कुमार को जानकारी दी। राहुल ने बताया, ‘हमने और आगरा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के जरिए आरोपी को पकड़ लिया।’

Related posts

5वीं पास संदेशवाहक की पोस्ट के लिए 3,700 PhD धारकों ने किया आवेदन

श्रीराम ने खोली कोरोना काल में सुल्तान अंसारी की किस्मत, साढ़े 16 करोड़ की हुई कमाई —जानें पूरा मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk

TV शो देख फांसी पर झूली बच्ची, UP पुलिस की समझदारी से बचा बेकसूर