हिसार

गौपुत्र सेना टीम ने लिया ‘लक्षचंडी महायज्ञ’ की तैयारियों का जायजा

कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में होने वाले भव्य आयोजन में सहयोगी संस्था है गौपुत्र सेना

यज्ञ व मंत्र शक्ति पर शोध के लिए देश-विदेश से पहुंचे हैं 20 वैज्ञानिक

हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, असम सहित आधा दर्जन प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी बनेंगे यजमान

हिसार,
थीम पार्क कुरुक्षेत्र में 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक होने वाले भव्य ‘लक्षचंडी महायज्ञ’ में गौपुत्र सेना सहयोगी संस्था के रूप में सहभागिता कर रही है। इसी के तहत गौपुत्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार गौपुत्र सेना के वालंटियर्स के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे तथा तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही आयोजन को लेकर गौपुत्र सेना के कार्यकताओं की ड्यूटियां भी लगाई गई।
गौपुत्र सेना के मीडिया प्रभारी गौपुत्र ज्योति प्रकाश कौशिक ने बताया कि माँ मोक्षदायिनी गंगाधाम ट्रस्ट की ओर से आयोजित यह लक्षचंडी महायज्ञ का भव्य कार्यक्रम यज्ञ सम्राट एवं धर्म प्रचारक स्वामी हरिओम महाराज के सानिध्य में सम्पूर्ण होगा। लक्षचंडी महायज्ञ कार्यक्रम की मुख्य प्रभारी साध्वी रेणुका बहन ने टीम को आयोजन की तैयारियों व निर्माणाधीन पंडाल का दौरा करवाया तथा कार्यकर्ताओं को उनकी ड्यूटियों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पूरी टीम ने यज्ञ सम्राट हरिओम जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
साध्वी बहन रेणुका ने बताया कि इस आयोजन में यज्ञ व मंत्र शक्ति पर शोध के लिए देश-विदेश से 20 वैज्ञानिक पहुंच चुके हैं। आयोजन में जगतगुरू शंकराचार्य, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज व जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज मुख्य अथिति होंगे। जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, स्वामी विश्वेस्वरानंद गिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद सरस्वती महाराज सहित संत समाज की अनेक विभूतियां विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। इसके अलावा हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, असम सहित छह प्रदेशों के मुख्यमंत्री व एक दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री व सांसद यजमान के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर गौपुत्र राहुल ढांड, गौपुत्र नितिन सोनी बरवाला, गौपुत्र रामजाने नरवाना, गौपुत्र कृष्ण सोनी टोकस, गौपुत्र मनोज हिन्दू जींद, गौपुत्र संजय बरसोला, गौपुत्र जितेश, गौपुत्र प्रियांशु जींद, गौपुत्र अभिषेक ढांड आदि मौजूद थे।

Related posts

‘हीम’ वैन : 95 साल की बुजुर्ग महिला बनी मिसाल, जांच में मिला 13 ग्राम एचबी

Jeewan Aadhar Editor Desk

क्रिसमस के मौके पर शहरवासियों ने जनता मार्केट में जमकर की खरीददारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिना सफाई किए महावीर कालोनी जलघर में छोड़ा पानी, लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़ : हिन्दुस्तानी