हिसार

आदमपुर व जवाहर नगर में 4 टीमें कर रही घर-घर स्क्रीनिंग

मंडी आदमपुर(अग्रवाल),
आदमपुर मंडी की हनुमान कालोनी और जवाहर नगर मेें शुक्रवार रात को मिले 5 कोरोना पॉजिटिव केस के बाद स्वास्थ्य विभाग की 4 टीमों द्वारा लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। आदमपुर की हनुमान कालोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम नंबर-1 में ए.एन.एम. नवीता और आर्शा वर्कर्स रीटा व मोनिका, टीम नंबर-2 में आशा वर्कर्स संतोष, मंजू व सरोज शामिल है। जवाहर नगर में टीम नंबर-3 में आशा वर्कर्स बिरमा, मंजू व मूर्ति और टीम नंबर-4 में ए.एन.एम. शर्मिला, आशा वर्कर्स अंजू व आशा शामिल है। स्क्रीनिंग सुबह से शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। जवाहर नगर में करीब 125 और आदमपुर में 150 लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि खासकर ऐसे लोग जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में तो नहीं आए हैं, उनकी अलग से सूची तैयार हो रही है। ऐसे लोगों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है। वहीं जिन लोगों को खांसी या फिर जुकाम है। उन्हें होम क्वारंटाइन के आदेश दिए गए हैं।
आदमपुर में 39 लोगों की हुई सैम्पलिंग
आदमपुर के नागरिक अस्पताल में रविवार को एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार की देखरेख में हिसार से आई लैब टेक्निशियन टीम ने 39 लोगों की सैम्पल लिया। इनमें से 8 सैम्पल मुम्बई से आदमपुर रविदास नगर में आए लोगों के लिए गए है। विभाग ने ये सैम्पल कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए लोगों और बाहर से आदमपुर आए लोगों के लिए है। विभाग ने सभी लोगों को रिपोर्ट न आने तक घर में ही क्वारंटाइन रहने को कहा गया है।

Related posts

22 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

11 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

14 नवंबर को हिसार में होने वाले कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk