फतेहाबाद

मिशन एडमिशन: नवोदय स्कूल में कक्षा 6वीं व 9वीं में प्रवेश के​ लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे

जवाहर नवोदय विद्यालयों में 75 प्रतिशत सीटों पर ग्रामीण बच्चों को प्रवेश देने का प्रावधान

फतेहाबाद,
उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जेएनवी खाराखेड़ी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 6वीं व 9वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा-2021 आगामी10 अप्रैल, 2021 को तथा कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा आगामी 24 फरवरी को 2021 को आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। 75 प्रतिशत सीटों पर ग्रामीण बच्चों को प्रवेश देने का प्रावधान है। कुल सीटों का एक तिहाई बालिकाओं के लिए और तीन प्रतिशत विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित है। उन्होंने अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षा विभाग से भी कहा है कि वे कक्षा 5वीं व कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के ज्यादा से ज्यादा जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में प्रवेश के लिए आवेदन भरवाएं।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि 29 दिसंबर निर्धारित की गई है जबकि कक्षा 9वीं के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला फतेहाबाद के अभ्यर्थियों में परीक्षा के लिए काफी उत्साह है। कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए अब तक कुल 5216 तथा 9वीं के लिए 293 ऑनलाइन आवेदन जमा हो चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 6वीं के आवेदन जमा किये हैं, उनकी सुविधा के लिए 30 व 31 दिसंबर को त्रुटि सुधार करने के लिए विंडो खुली रहेगी। यदि किसी अभ्यर्थी के फार्म में कोई त्रुटि रह गई है तो वे अपने आवेदन में नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन पर उपलब्ध लिंक पर जाकर त्रुटि सुधार कर पायेंगे।
इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्ण रूप से आवासीय एवं सह शिक्षा विद्यालय है, जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय जिले का एक मॉडल स्कूल है। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभिभावक व अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर विवरणिका देख सकते हैं। इसके अलावा किसी भी कार्य दिवस के दौरान प्राचार्य, जेएनवी खारा खेड़ी अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

अलग—अलग सड़क हादसे में दो की मौत

नशे में किया हवाई फायर, हथियार व गाड़ी सहित पुलिस ने दबोचा

भाजपा जिलाध्यक्ष को किसानों ने सुनाई खरी—खोटी, जानें पूरा मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk