फतेहाबाद

साइड न देने पर ट्रैक्टर—ट्राली में लगाई आग, मामला दर्ज

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव अयालकी के पास गाड़ी को साइड नहीं देने से गुस्साए स्कॉर्पियो चालक ने पराली से भरे ट्रैक्टर ट्राली में आग लगा दी। आग लगाने के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। स्कॉर्पियो में तीन से चार लोग बताए जा रहे हैं, जबकि ट्रैक्टर चालक अकेला था।
ट्रैक्टर चालक के द्वारा पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात स्कॉर्पियो चालक व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर ट्राली पूरी तरह जल चुकी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक पराली लेकर गांव अयालकी से फतेहाबाद की और आ रहा था, पीछे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
ट्रैक्टर चालक का कहना है कि साइड को लेकर स्कॉर्पियो चालक से बहस हुई। इसके बाद स्कॉर्पियो में सवार तीन से चार लोग उतरे और उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली को आग लगा दी। ट्रैक्टर में पराली भरी हुई थी इसके कारण अचानक तेजी से भड़की और पूरा ट्रैक्टर जल गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात स्कार्पियो चालक व उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चेन स्नेचिंग के मामलों में कठोर कानून के तहत दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए : उपायुक्त

आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सौंपा DC को ज्ञापन

भाट समुदाय के ‘एसपी’ को कुत्तों ने काटा, लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया