हिसार

पुरानी रंजिश को लेकर जवाहर नगर में युवक पर चलाई गोली

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर में पुरानी रंजिश को लेकर घर के बाहर खड़े युवक पर बाइक सवार युवकों ने गोली चला दी। गनीमत रही की गोली युवक के दाएं पांव के घुटने में लगी। घायल युवक को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जिसके बाद चिकित्सकों ने अग्रोहा रेफर कर दिया। पुलिस को दिए ब्यान में जवाहर नगर निवासी केवल ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे घर के पास देवीलाल के बाहर बने चबुतरे पर फोन पर बात कर रहा था। पड़ोसी विजय व योगेश मेरे घर के बाहर बैठे हुए थे। उसी समय एक बाइक पर बाल्मीकि मोहल्ला निवासी अरुण उर्फ मिनिया व रामनारायण उर्फ लाला आए और एकदम पास आकर रूके फिर सीधे चले गए। करीब 5 मिनट बाद अरुण व रामनारायण उसी बाइक पर आए और उनके साथ मोहल्ला का ही कृष्ण जो बाइक चला रहा था और उसके पीछे हांसी निवासी अजय उर्फ मिनिया बैठा हुआ था जो अरुण की मौसी का लड़का है। दोनों बाइक पास आकर रुके और अजय उर्फ मिनिया ने पिस्तौल निकाली और गोली चला दी। गोली लगते ही केवल वहीं गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब 1 माह पहले किसी बात को लेकर अजय उर्फ मिनिया से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश को लेकर उसे मारने की कोशिश की गई। जांच अधिकारी मेहनपाल ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307/34 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जिला पार्षद ईश्वर बगला हत्याकांड में थे आरोपित
आदमपुर मेें 22 दिसंबर 2014 की रात को हुए जिला पार्षद ईश्वर बगला हत्याकांड के मामले में अजय व अरुण उर्फ मिनिया नामजद थे। कई साल तक चले इस अभियोग में कोर्ट ने बाद में गवाह के अभाव में दोनों को बरी कर दिया था।

Related posts

नंगथला में जांभाणी साहित्य संस्कार परीक्षा का आयोजन

आॅटो रिक्शा में हुआ मंजू का पर्स चोरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सड़क हादसे में आदमपुर के 2 युवा घायल, उपचार के दौरान एक ने तोड़ा दम

Jeewan Aadhar Editor Desk