हिसार

बरवाला मार्केट कमेटी ने बनाए 14 गेहूं खरीद केंद्र : चेयरमैन रणधीर धीरू

बरवाला,
मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन रणधीर सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेशानुसार व सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 20 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद के लिए मार्केट कमेटी बरवाला ने 7 खरीद केंद्र बढ़ाकर 14 खरीद केंद्र बनाए हैं। इनमें नई अनाज मंडी सब यार्ड पाबड़ा, प्रचेज सेंटर हसनगढ़, गवर्नमेंट हाई स्कूल बॉयज हसनगढ़, आस्था हाई स्कूल हसनगढ़, पर्चेज सेंटर श्याम सुख, स्पोर्ट्स स्टेडियम किरमारा, नई अनाज मंडी बरवाला, जीरी मंडी बरवाला, पुरानी अनाज मंडी बरवाला, कपास मंडी बरवाला, एसए को टेक्स प्राइवेट दौलतपुर रोड बरवाला, गवर्नमेंट कॉलेज बरवाला, आरडी कॉटन इंडस्ट्रीज बरवाला, तिरुपति एग्रो हिसार रोड बरवाला को गेहूं खरीद केंद्र बनाया है। इस दौरान सचिव रामकुमार लोहान ने बताया कि प्रत्येक खरीद केंद्र में कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। चेयरमैन ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि 19 अप्रैल तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर सभी गेहूं का पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि किसान गेहूं को गिला न निकाले तथा अपने अनाज को मंडी में साफ सुथरा लेकर आएं ताकि उन्होंने बेचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो व किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें खुद सुरक्षित रहें दूसरों को सुरक्षित रखें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी खरीद केंद्रों पर बिजली, पानी शौचालय आदि की समुचित व्यवस्थाएं होंगी किसी भी किसान भाई व व्यापारी को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आने दी जाएंगी। इस मौके पर उनके साथ सचिव रामकुमार लोहान, सहायक सचिव सुनील कुमार भी मौजूद थे।

Related posts

पीएम का लॉकडाऊन बढ़ाने का निर्णय सही, बनभौरी धाम ट्रस्ट करेगा हर तरह का सहयोग

सोनाली फौगाट केस : कोर्ट करेगा 6 जुलाई को सुनवाई

पैंशन संबंधी त्रुटियां 31 तक दूर करवा लें वंचित लाभपात्र : डा. सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk