फतेहाबाद

आपत्तिजनक अवस्था युवक—युवती गिरफ्तार, नशे में मिले दोनों

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पुलिस ने चार मरला कॉलोनी में बंद पड़े एक बेसमेंट से आपत्तिजनक अवस्था में युवक और युवती को काबू किया। युवक—युवती नशे की ओवरडोज लेकर बेसमेंट में लेटे हुए थे। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों युवक युवती को हिरासत में लिया।
नशे में होने के कारण पुलिस ने उनका मेडिकल नागरिक अस्पताल में करवाकर मामला दर्ज कर लिया। बेसमेंट में मिले दोनों युवक—युवती का अपराधिक रिकॉर्ड भी बताया जाता है। इससे पहले पुलिस ने दोनों युवक—युवती को हेरोइन की तस्करी करते पकड़ा था और युवक चेन स्नेचिंग के मामले में भी आरोपी रह चुका है। बेसमेंट काफी समय से बंद पड़ा था। जिसका फायदा उठाते हुए दोनों युवक युवती ने रात को नशा लिया और ओवरडोज के चलते वही बेसुध हो गए। रेड के दौरान मौके पर मौजूद लेडीज पुलिस ने पहले युवती को कपड़े पहनाए और उसके बाद सरकारी हस्पताल में उसका मेडिकल करवाया।

Related posts

देह व्यापार..एटीएम धोखाधड़ी..जमीन हड़पने..जैसे शातिर कामों का मास्टर मांइड गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

वीडीएसटी कंपनी पर 6 लाख का जुर्माना

फतेहाबाद में रणजीत सिंह चौटाला ने किया किसानों के लिए बड़ा ऐलान—जानें विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk