हिसार

सीनियर स्टेट थ्रौबाॅल चैंपियनशिप में शांति निकेतन स्कूल के खिलाडियों ने जीता ब्रोंज मैडल

आदमपुर,
फतेहाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय थ्रौबाॅल स्पर्धा में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि फतेहाबाद के किरढ़ान स्थित एम.डी.एस. स्कूल में आयोजित छठे हरियाणा सीनियर स्टेट थ्रौबाॅल फाॅर मैन एंड वुमैन में राज्य भर से टीमों ने भाग लिया। इसमें हिसार की लड़कों की टीम ने कड़े मुकाबले में ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने बताया कि इस टीम में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी भी शामिल रहे और उन्होंने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन दिया।
स्कूल के चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी, वाईस चेयरमैन डा. युद्धवीर बैनिवाल, सुनीता ज्याणी और अनिरुद्ध बिश्नोई ने विजेता टीम के खिलाड़ियों, कोच और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से हर मुकाम पाया जा सकता है। उच्च मनोबल के साथ खेलते हुए खिलाड़ी आगे स्वर्ण पदक तक अवश्य जाएंगे।

Related posts

आदमपुर : मायके में रह रही 2 बच्चों की मां लापता

आदमपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 24 को

छात्राओं पर फब्तियां कसने पर 6 मनचलों को सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग की टीम ने पकड़ा