फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गुरू नानक देव जी के जन्मोत्सव पर नवंबर 2019 में पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब के दर्शनों के लिए जाने के इच्छुक श्रृद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सभी श्रद्धालु अपना आवेदन संबंधित एसडीएम को 20 जून तक कर सकते हैं।
एसडीएम सुरजीत नैन ने बताया कि श्री गुरू नानक देव जी के जन्म दिवस के अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा में दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रृद्धालु अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ऐसे श्रृद्धालु अपना आवेदन पत्र संबंधित उपमंडलाधीश को 20 जून तक दे सकते हैं। डीसी की ओर से सभी उपमंडलाधीश से भी कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में आवेदन करने वाले श्रृद्धालुओं की रिपोर्ट 28 जून तक उपलब्ध करवाएं।
previous post