हिसार

योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 16-17 में योग शिविर आयोजित

हिसार,
अंतरराष्ट्रीय योग के उपलक्ष्य में वशिष्ठ योगा एवं आरडब्लूए 16-17,13पी की ओर से सेक्टर 16-17 के कम्युनिटी सेंटर में योग शिविर का आयोजन किया गया। सेक्टर के नागरिकों ने इस योग शिविर में उत्साह से भाग लिया।
आरडब्ल्यूए के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि वशिष्ट योग फाऊंडेशन योग जागरूकता अभियान चला रही है। इसी उद्देश्य से हिसार में वशिष्ठ योग के नाम से नई शाखा शुरू की गई है। वशिष्ठ फाऊंडेशन का कहना है कि पूरे देश में हिसार सहित 16 स्थानों पर 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा। केवल भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इरान में भी फाऊंडेशन योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि हिसार के सेक्टर 16-17 कम्युनिटी सेंटर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कल 21 जून को यह कार्यक्रम कम्युनिटी सेंटर के पीछे शहीद भगत सिंह पार्क में होगा। कार्यक्रम का समय सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम के दौरान योगा टीचर मीना कुमारी ने योगा के टिप्स बताए। सेक्टरवासियों ने संस्था के इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Related posts

बरवाला के लूटरे आदमपुर में गिरफ्तार, 18 साल की उम्र में बने अपराधी

Jeewan Aadhar Editor Desk

धारा 144 के तहत कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ाया

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रणामी संत सदानंद जी महाराज 10 मार्च को आदमपुर में