सिरसा

बॉक्सर इंस्पेक्टर जय भगवान डीएसपी की जांच रिपोर्ट के बाद सस्पेंड

सिरसा,
16 जून रविवार को शहर के एक होटल में एक महिला के साथ पहुंचे अर्जुन अवाड़ी बॉक्सर जय भगवान द्वारा होटल कर्मी से मारपीट करने के मामले में विभागीय कार्रवाई हुई है। सिरसा एसएसपी डॉ. अरुण मेहरा ने बताया कि इंस्पेक्टर जय भगवान को डीएसपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सिरसा अनाज मंडी में स्थित एक होटल पर 16 जून रात को अर्जुन अवाॅर्डी जयभगवान एक महिला के साथ पहुंचे थे। उन्होंने ऑनलाइन कमरा बुक कराया था। होटल मैनेजर ने जब आईडी मांगी तो जयभगवान ने अपनी आईडी दे दी। महिला की आईडी मांगी तो उसकी आईडी भी दे दी।
होटल मैनेजर वीरेंद्र सिंह ने इसे फर्जी बताकर कमरा देने से मना कर दिया। इस पर जयभगवान ने मारपीट शुरू कर दी। वर्दी का रौब दिखाते हुए पीसीआर बुलाई। होटल मैनेजर ने आरोप लगाया कि जयभगवान ने रिकॉर्ड लेकर एंट्री बुक से अपनी एंट्री काट दी। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
सोमवार सुबह मैनेजर ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी, जिसके बाद एसएसपी ने शिकायत मिलने पर आरोपी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर जांच डीएसपी को सौंप दी। डीएसपी हेडक्वार्टर आर्यन चौधरी की जांच रिपोर्ट के बाद अब जय भगवान को सस्पेंड कर दिया गया है।
ये कहना था जय भगवान का
इंस्पेक्टर जयभगवान का कहना था कि उसके भाई, भाभी व अन्य परिवार वाले अमृतसर से आ रहे थे। उनके लिए ही उसने ऑनलाइन कमरा बुक कराया था। होटल पहुंचे तो अपनी आईडी भी दी, लेकिन उन्हें 40 मिनट तक रोका गया। रात 11 बजे के बाद कमरा न देने की बात कहीं गई। किराए के 800 रुपए वापस मांगे तो होटल मैनेजर ने बदतमीजी की।

Related posts

कंबाइन मशीन ऑपरेटरों के ऑनलाइन होंगे पास जारी : उपायुक्त

जिला में बाहर से आने वाले रिश्तेदार या परिचितों की जानकारी दें सरपंच व पार्षद : डीसी बिढ़ान

कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर प्रात: 9 से सायं 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें : उपायुक्त