सिरसा

गोल गप्पे वाला निकला कोरोना पॉजिटिव

सिरसा,
शहर में गोल गप्पे बनाने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है। उसके कोरोना पॉजिटिव आने से लोगों में भय का माहौल है। विशेषतौर पर गोल गप्पे खाने वाले लोगों का पता लगाना भी काफी मुश्किल है।

बताया जा रहा है कि गोल गप्पे बेचने वाला व्यक्ति शिव चौक स्थित नामधारी वाली गली का है। उक्त व्यक्ति मध्यप्रदेश से ट्रेवल करके आया है। अब उसके कॉन्टेक्ट में कौन—कौन आया, इसका पता लगाना भी मुश्किल भरा काम है।

Related posts

डी-प्लान के तहत होने वाले विकास कार्यों में लाएं तेजी : मुख्य सचिव

सिरसा के वार्ड नम्बर 16 व गांव फग्गु में एक-एक, डबवाली में दो तथा गांव भरोखां में तीन कोरोना पॉजिटीव केस मिले, कंटनमेंट व बफर जोन बनाए, कंट्रोल रुम स्थापित

लोकल ट्रांसमिशन के 42 सैंपल में 37 नेगिटीव, 3 की रिपोर्ट पोजिटीव, 2 की रिपोर्ट लंबित