रोहतक

शाह और खट्टर के जाते ही चटाई लूट, लोगों में आई झगड़े की नौबत

रोहतक,
योग खत्म होते ही चटाइयों की लूट मच गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां योग किया। कार्यक्रम खत्म होते ही मैदान में बिछी मैट उठाकर लोग भागने लगे। लोगों के बीच लड़ाई झगड़े की नौबत आ गई।
दरअसल, पूरे विश्व में आज यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। मोदी सरकार की ओर से देश के कोने-कोने में मेगा इवेंट का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची में योगी किया तो हरियाणा के रोहतक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हजारों लोगों के साथ योग किया। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।

रोहतक में योग के कार्यक्रम को लेकर खास तैयारी की गई थी। हजारों लोगों के लिए चटाई बिछाई गई थी। योग का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अचानक भगदड़ मच गई। हर कोई अपनी चटाई लेकर भागने लगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो मामला तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गया।

Related posts

जींद उपचुनाव में प्रचार से रोकने के लिए CBI ने की हुड्डा के घर पर छापेमारी—कुलदीप शर्मा

रेलवे अंडर पास में डूबे व्यक्ति का शव मिला 3 दिन बाद, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

रोडवेज की बस में लगी आग, चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला