देश

बारिश से गिरी दीवार, 14 लोगों की दर्दनाक मौत

पुणे,
कोंधवा में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दीवार गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत बचाव का काम जारी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। अब तक दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
खबरों के मुताबिक कोंधवा इलाके में झुग्गियों पर दीवार गिर गई। मलबे में 3 लोग फंसे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है। कुल 15 लोगों के फंसे होने की खबर आई थी। बारी बारिश के चलते यह दर्दनाक हादस हुआ।

घटना का कारण भारी बारिश बताया जा रहा है। शुक्रवार से मुंबई और पुणे से सटे इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसके कारण जमीन दरकने की भी खबरें आ रही हैं। मुंबई में बारिश के कारण करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई इलाकों में पेड़ गिरने से लोग घायल हो गए।

Related posts

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नंदीग्राम पर सनसनीखेज दावा—पढ़कर हो जायेंगे हैरान

Jeewan Aadhar Editor Desk

सुकन्या योजना के नाम पर झांसा

देशभर में 24 घंटों में आए 2293 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले