राजस्थान

कीचड़ में फंसने से अधेड़ की दर्दनाक मौत

सिरोही,
राजस्थान के सिरियारी थाना के गोलकी गांव में एक अधेड़ की नाली में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने शव को नाली से बाहर निकाला। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बासौर के गोलकी गांव में शुक्रवार को तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान मृतक गोलकी अपने खेत को देखने के लिए जा रहा था। अचानक तेज बारिश होने के कारण वहां से निकलने के दौरान उनका पैर कीचड़ में फंस गया था। जिस कारण वह बाहर नहीं निकल पाया। इसी दौरान नाली में पानी भरने के बाद वह उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने शुक्रवार रात को काफी देर तक मृतक की खोजबीन की। इस दौरान एक ग्रामीण को उसका मृत शरीर पानी में डूबा हुआ मिला। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में जोजावर राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंपा।

Related posts

अधिकारियों की बैठक में चला पोर्न वीडियो, जांच के आदेश

कबाड़ी के दुकान से मिले 2000 आधार कार्ड, पुलिस भी देखकर हो गई हैरान

खेलते—खेलते बच्चा गिरा ईंट भट्टे में, गर्मी और तपन में दम घुटने से हुई मौत