राजस्थान

मां—बाप और 2 बच्चों ने की आत्महत्या—जानें कारण

जयपुर,
एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली है। माता-पिता और दो बच्चों ने आत्महत्या कर ली। यह घटना कानोता थाना इलाके के जामडोली की है। बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज से परेशान था।

पुलिस ने बताया कि माता-पिता और दो बच्चों ने की सामूहिक आत्महत्या की है। परिवार के इन सदस्यों ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए FSL को भी बुलाया गया। यह परिवार ज्वैलरी के कारोबार से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज से परेशान था।

पुलिस के मुताबिक ज्वैलरी का काम करने वाला यह परिवार कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। यह परिवार कर्ज की वजह से परेशान था क्योंकि ब्याज माफिया परिवार को प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने फिलहाल ब्याज माफिया को हिरासत में लिया है।

Related posts

नौकरी का विज्ञापन देकर 3 हजार बेरोजगारों से हड़प लिए 80 लाख रुपए

Jeewan Aadhar Editor Desk

फिलहाल सही ढंग से आगे बढ़ रहा मॉनसून, प्रदेश में व्यापक बारिश की संभावना

होली पर आना था 3 माह की बेटी को देखने, पुलवामा में शहीद हुए रोहिताश

Jeewan Aadhar Editor Desk