हिसार

सीनियर एडवोकेट गौरीशंकर अत्री का निधन, अग्रोहा मेडिकल में किया देहदान

हिसार,
सीनियर एडवोकेट गौरीशंकर अत्री का निधन हो गया। 10 बार हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान रहे एडवोकेट गौरीशंकर अत्री का पार्थिव शरीर उनकी इच्छानुसार अग्रोहा मेडिकल में दान कर दिया गया। उनके निधन पर बार एसोसिएशन हिसार सहित शहर की अनेक सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर आज बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड रखने का निर्णय लिया है।
एडवोकेट गौरीशंकर अत्री की बेटी एडवोकेट शालिनी अत्री हिसार बार एसोसिएशन की सचिव रही है। वे डबल एजी पद पर भी कार्यरत रही है। इस समय वे पंजाब—हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट के रुप में कार्य कर रही है।
पहले एडवोकेट बने गौरीशंकर अत्री
हिसार बार एसोसिएशन के 10 बार प्रधान बनने का गौरव केवल गौरीशंकर अत्री को मिला। मरने के बाद देहदान करने वाले वे पहले बार एसोसिएशन के सदस्य के रुप में पहचाने जायेंगे। जिंदगी भर कई मिसाल कायम करने के बाद मरणोपरांत देहदान करके उन्होंने एक और नई मिसाल बार एसोसिएशन के समक्ष रख दी है।

Related posts

गर्मी के मद्देनजर जिला में पानी व बिजली की कमी न रहने दी जाए : गंगवा

जनता मार्केट का मेयर ने किया उद्घाटन, पहली बार शहर में सजी जनता मार्केट

Jeewan Aadhar Editor Desk

सिवरेज के पानी किया आदमपुर के लोगों को परेशान, विधायक और भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी