हिसार

हर्षोल्लास से हुआ श्री हरिपूजन सामग्री भंडार का शुभारंभ

आदमपुर,
बोगा मंडी में सोमवार को श्री हरिपूजन सामग्री भंडार का हर्षोल्लास से शुभारंभ किया गया। हवन-यज्ञ करके किये गए शुभारंभ अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
श्री हरिपूजन सामग्री भंडार के संचालक, श्री जांभाणी धर्म प्रचार सेवा समिति के प्रधान एवं जंभशक्ति चौक सदलपुर निवासी ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि यहां पर हर तरह की हवन सामग्री, धार्मिक साहित्य उपलब्ध रहेगा। खास बात यह है कि यहां पर मिलने वाली हवन सामग्री स्वयंनिर्मित है, जिसमें हम बता सकते हैं कि इसमें क्या-क्या मिलाया गया है। इसके पीछे कारण बताते हुए ओमप्रकाश कहते हैं कि हम देखा-देखी कहीं से भी हवन सामग्री लेकर हवन करवा लेते हैं, जबकि हमें नहीं पता कि सामग्री में मिश्रण क्या-क्या है। सामग्री का मिश्रण जानने के लिए उन्होंने कई नामी-गिरामी जगहों पर संपर्क किया, लेकिन वे नहीं बता पाए कि जो हवन सामग्री वे बेच रहे हैं, उनमें क्या-क्या मिश्रण है और क्या होना चाहिए। इसी को मन में धार कर ओमप्रकाश ने संतों से सपर्क करके राजस्थान में उन जगहों का दौरा किया, जहां पर हवन सामग्री का मिश्रण मिलता है। वहां से मिश्रण एकत्रित करके उन्होंने अपनी देखरेख में हवन सामग्री तैयार करवाई है, जो आज पूजन भंडार में उपलब्ध है।
ओमप्रकाश ने बताया कि जांभाणी साहित्य व गीता-प्रेस गोरखपुर की पुस्तकें तथा हवन के लिए राजस्थान से लाई गई शुद्ध गुगल व देशी गाय का शुद्ध घी उपलब्ध है। इसके अलावा विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि जांभाणी साहित्य के माध्यम से समाज के युवाओं में गुरू जंभेश्वर की शिक्षाओं के प्रति जागरूकता लाने, युवा वर्ग को नशे आदि विभिन्न बुराइयों से दूर करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि पूजन व हवन सामग्री में जो जरूरत की चीजें होनी चाहिए, वह यहां पर मिलेगी।
श्री हरिपूजन सामग्री भंडार के शुभारंभ अवसर पर सुनील कुमार राहड़, नेकीराम भांभू व ओमप्रकाश कालीराणा ने हवन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान प्रदीप बैनीवाल, सहदेव कालीराणा, राजाराम खिचड़, ओमप्रकाश डेलू, नरसिंह ज्याणी एमडीओ, नरसी बैनीवाल मैनेजर, कान्हाराम डेलू, ओमप्रकाश धत्तरवाल, कृष्ण धत्तरवाल, कृष्ण दत्त धमीजा, लालचंद गोदारा नंबरदार काजलहेडी, डा. सुभाष काजलहेडी, दलीप सिंह इशरवाल काजलहेडी, नंबरदार एसोसिएशन फतेहाबाद के प्रधान पूनमचंद, रमेश खिचड़, सदलपुर गौशाला के प्रधान सुलतान खिचड़, चन्द्रपाल सिहाग धान्सू, रामसिंह खदाव सारंगपुर, रामसिंह ज्याणी आदमपुर, सुशील खिचड़, रोशन पूनिया, जगदीश भादू, कृष्ण भादू व पवन भादू सहित श्री जंभ शक्ति चौक सदलपुर के पदाधिकारी, सदस्य व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

वर्तमान में ई-बुक्स शिक्षा व अनुसंधान में निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज

युवा वर्ग में फैल रहा नशा देश के लिए खतरनाक व चिंताजनक : डा. दलबीर सैनी

आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान को आत्मसात करना जरूरी : डॉ. ढींढसा