हिसार

गुजवि कर्मचारियों ने काले बेज लगाकर जताया विरोध

प्रदेश सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी व एचआरएमएस नीति पर जताया ऐतराज

हिसार,
सर्व हरियाणा प्रदेश विश्वविद्यालय कर्मचारी फैडरेशन के आह्वान पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी व एचआरएमएस नीति के खिलाफ काले बेज लगाकर विरोध प्रकट किया। यह विरोध 18 अगस्त को भी जारी रहेगा।
गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान इंद्राज भारती ने बताया कि उक्त मुद्दों पर गुरु गैर शिक्षक कर्मचारी संघ की आम सभा की बैठक 18 अगस्त को प्रात: 11:30 बजे होगी। इसके बाद फैडरेशन के आह्वान पर 19 अगस्त को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में वर्क सस्पेंड करके विरोध प्रकट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते अपने तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया तो संघ आगे भी संघर्ष जारी रखेगा, जिसकी घोषणा जल्द ही फैडरेशन द्वारा की जाएगी।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रधान इंद्राज भारती, पूर्व प्रधान देशराज वर्मा, उपप्रधान अशोक रोहिल्ला, महासचिव सुशील, सचिव संजय वशिष्ठ, सहसचिव राजकुमार, कोषाध्यक्ष उदय सिंह, दिनेश कुमार, रवि पांडे, पूर्व प्रधान उदयभान, रामनिवास वर्मा, सुनील कौशिक, विनोद वर्मा, पुनीत खुराना, सुरेंद्र पूनिया, सुनीता मलिक, भलेराम, विजय कुमार, सुरेश, राकेश पान्नू, शिवकुमार, मुकेश कुमार, संदीप गोरी, महावीर, अरूण शर्मा, राजेंद्र, कैलाशचंद्र, राकेश नेहरा, ईश्वर सिंह, सतबीर सिंह, संदीप मित्तल, बिमला देवी, रेखा, रितू, राकेश कुमार, ओमप्रकाश दहिया, कृष्णलाल, रमेशचंद्र, उर्वदत्त, महेंद्र शर्मा, विरेंद्र भारद्वाज, बृजलाल पूर्व प्रधान, संजय धीमान, विजय सिंह, पूर्व साचिव रूबी वर्मा आदि भी शामिल रहे।

Related posts

व्यापारियों को व्यापार के अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए एक ही छत के नीचे दी जा रही हैं सुविधाएं : गुप्ता

बिना दहेज की शादी, 101 रुपए व नारियल में दुल्हन लाए घर

आदमपुर : लेडिज मार्केट से महिला लापता

Jeewan Aadhar Editor Desk