हिसार

हर व्यक्ति को अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए – बजरंग गर्ग

हिसार,
पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में मिर्जापुर रोड पर आज वन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग थे। इस दौरान 400 पौधे लगाए गए।
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जल मानव जीवन का मुख्य आधार है। इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। इसके लिए अपने—अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधा लगाने की जरूरत है। जल संरक्षण हेतु सबको साथ लेकर जल बचाए, क्योंकि पौधा और जल से ही इस पृथ्वी पर जीवन संभव है।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में वन क्षेत्र की स्थिति चिंताजनक है। पौधे लगाने के साथ-साथ पौधे की समय-समय पर देखभाल करने की जरूरत है। ताकि पौधे बड़े होकर वृक्ष बनकर छाया व ऑक्सीजन दे सके। ताकि हमें शुद्ध हवा मिलती रहे। स्कूल के प्रधान नारायण दास बंसल ने कहा हमारा पौधे लगाने का अभियान जारी रहेगा। स्कूल प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा ने कहा कि पीजीएसडी स्कूल की संस्था हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपनी भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर पीजीएडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान नारायण दास बंसल, उपप्रधान कैलाश चौधरी, प्रबंधक ओम प्रकाश असीजा, प्रिंसिपल सितेंद्र कुमार गोयल, सचिव सुरेंद्र कुमार सिंगल, पित्रोंमल गोयल, कृष्ण लाल बागड़ी, अरुण कुमार जैन, अशोक गुप्ता, अखिल गर्ग, संजय कुमार, दीपक कुमार आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

नाबालिग छात्रा हुई लापता, पिता ने एक महिला और युवक पर जताया शक

बातचीत का अंतिम प्रयास : इन्हासमेंट पर बराला व गोयल को सौंपे ज्ञापन

‘उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो’