फतेहाबाद

सीएम का पुतला फूंका

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
इनसो के द्वारा आज सीएम मनोहर लाल दौरे के दिन उनका पुतला फूंका गया। इनसो के कार्यकर्ता शहर के एमएम कॉलेज में एकत्र हुए और कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर सीएम मनोहरलाल का पुतला दहन किया।
इनसो का कहना है कि आज सीएम मनोहर लाल फतेहाबाद आ रही है, इससे पहले भी छह या सात बार सीएम फतेहाबाद आ चुके है। लेकिन सीएम ने वर्ष 2014 में फतेहाबाद में जो सरकारी कॉलेज बनाने की घोषणा की थी उस पर कोई भी काम नहीं हुआ। इनसो के जिला अध्यक्ष जतिन खिलेरी ने कहा कि आज छात्र सीएम का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज करवा रहे हैं।
जतिन खिलेरी ने बताया कि फतेहाबाद में छात्रों के लिए सरकारी कॉलेज तक नहीं है। सीएम घोषणा भी कर गए लेकिन मांग पूरी नहीं हुई। अब सीएम का अंतिम कार्यकाल है,छात्रों में सरकार की वादा खिलाफी को लेकर रोष है। जतिन खिलेरी ने कहा कि प्रदेश में सरकारी कॉलेज नहीं है और अगर कॉलेज है तो उनमें स्टाफ नहीं है। छात्रों के द्वारा इस प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

Related posts

जन आशीर्वाद यात्रा : 400 जवानों के हवाले रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों की बिजली में 2 घंटे की कटौती के आदेश, घरेलू बिजली में भी लगेगे पावर कट

विधायक नापा ने किया अलीका खरीद केंद्र का दौरा