प्रवासी मजदूरों को काम के लिए हरियाणा में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी – बजरंग गर्ग
हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में 43वें दिन अग्रोहा धाम व शहर के समाजिक व धार्मिक व्यक्तियों के सहयोग से जरूरतमंदों को खाने के पैकेट, जूस, मार्क्स, बच्चों को कुरकरे आदि समान वितरण किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि केंद्र सरकार के नए आदेशों के अनुसार देश व प्रदेश में पूरी तरह व्यापार व उद्योग धन्धे चालू होने की उम्मीद है और मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट आदि भी 8 जून को देश भर में खुलने जा रहे है। श्री गर्ग ने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर पहले जिस-जिस राज्य में काम कर रहे थे उन्हें अपना काम शुरू करना चाहिए। काम धन्धे के लिए किसी भी प्रवासी मजदूर व जरूरतमंदों को काम के लिए दिक्कत नहीं आएगी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर काम करना चाहे हमारे हेल्पलाइन नंबर 8528077777, 8467077777 पर सम्पर्क करे। हमारा यही प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को रोजगार दिलाया जा सके। इस अवसर पर नन्द किशोर गोयन्का, बहन कुसुम रालवासिया, कृष्ण खारिया, संदीप कुमार, धीरज कुमार, कुल प्रकाश गोयल, निरजन गोयल, सजन गुप्ता, सुरेश मायड, सिताराम सिंगला, प्रवीन केडिया, अनिष तनेजा, अनिष जैन, विनोद गुप्ता, दोलत वर्मा आदि भारी संख्या में मौजूद थे।