हिसार

शांति निकेतन स्कूल के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, मंत्री ने 20—20 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

आदमपुर(अग्रवाल)
खेलकूद का जीवन में उतना ही महत्व है जितना की शिक्षा का, जहां एक तरफ शिक्षा हमारा मानसिक विकास करती है वहीं खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास होता है। शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल राजेन्द्र ने आज विद्यालय में थ्रोबाॅल के होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए यह बात कही।
विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि स्कूल के थ्रौबाॅल के खिलाड़ी रितिक, पंकज (अंडर 17) और अंजली (अंडर 14) ने सत्र 2017-18 में हुए राष्ट्रीय मुकाबलों में हरियाणा की टीम में भाग लेकर ब्रांज मैडल हासिल किया था। इस स्वतंत्रता दिवस पर हिसार के महावीर स्टेडियम में हुए समारोह में राज्य के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
साथ ही हरियाणा सरकार की खेल नीति के अनुरुप विजेता खिलाड़ियों 20-20 हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल चैयरमेन पपेन्द्र ज्याणी, वाईस चैयरमैन डा. युद्धवीर बैनिवाल, सुनीता ज्याणी और अनिरुद्ध बिश्नोई ने विजेता खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों के साथ ही कोच को इस सफलता पर बधाई दी और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Related posts

अब अधिक मात्रा में तैयार हो सकेंगे विभिन्न फसलों के गुणवत्तापरक बीज : कुलपति

आदमपुर : हे राम! नाम नेकीराम और काम…

तलवंडी राणा के लिए सबसे छोटा वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की मांग पर अड़े ग्रामीण, धरना जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk