हिसार

थ्रौबाॅल की जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में शांति निकेतन स्कूल की लड़कियों ने जीता ब्रांज मैडल

आदमपुर (अग्रवाल)
जूनियर स्टेट थ्रौबाॅल चैंपियनशिप के मुकाबलों में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। स्कूल के खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार, बुधराम, प्रवीण और शकुंतला ने बताया कि पानीपत के भंडारी में छठी हरियाणा जूनियर स्टेट थ्रौबाॅल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। थ्रौबाॅल संघ हरियाणा द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में हरियाणा के 22 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया।
इसमें हिसार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर 18 आयुवर्ग (लड़कियों) में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल की टीम ने हिस्सा लिया और कड़े मुकाबले में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया।
चैयरमेन पपेन्द्र ज्याणी, वाईस चैयरमैन डा. युद्धवीर बैनिवाल, सुनीता ज्याणी और अनिरुद्ध बिश्नोई ने विजेता खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों के साथ ही कोच को इस सफलता पर बधाई दी और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Related posts

दु:खद : बिश्नोई सभा के प्रधान राजाराम खिचड़ के दामाद का निधन

चलती कार में लगी आग, एमजी क्लब के पास हुआ हादसा

‘शंकरा’ एवं जुनून-ए-इश्क बॉलीवुड हिंदी फिल्म का प्रोमो हुआ लॉन्च

Jeewan Aadhar Editor Desk