हिसार

भाजपा शक्ति केन्द्र प्रशिक्षण कार्यशाला 5 को हिसार में, धनखड़ होंगे मुख्य वक्ता : कैप्टन भूपेन्द्र

प्रशिक्षण शिविर की सफलता बारे पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई, अनेक नेता रखेंगे विचार

हिसार,
भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 5 अगस्त को गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय शक्ति केन्द्र प्रशिक्षण कार्यशाला एवं हर हर तिरंगा अभियान बारे चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने शक्ति केन्द्र प्रमुख कार्यशाला की सफलता बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ता को बहुत कुछ सीखने को मिलता है, इसलिए इसमें हर कार्यकर्ता का शामिल होना आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर की सफलता बारे पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कार्यक्रम की सफलता बारे रणनीति पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष ने आजादी का अमृत महोत्सव बारे होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों, जिनमें मुख्य रूप से हर घर तिरंगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम, शक्ति केन्द्र प्रशिक्षण शिविर, विभाजन की विभीषिका बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के तौर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहनलाल बड़ोली, कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, जिला प्रभारी मनीष ग्रोवर सहित अनेक प्रदेश स्तरीय नेता उपस्थित होंगे।
जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रमों बारे पदाधिकारियों व मोर्चों को विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई व अशोक सैनी, जिला मंत्री देवेन्द्र शर्मा देव व कृष्ण खटाणा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरों, कार्यालय प्रमुख हेमंत शर्मा, ओबीसी मोर्चा से सुरेन्द्र सैनी व अनिल जोगी, युवा मोर्चा से पीयूष पाहवा, महिला मोर्चा से सुषमा नागपाल सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

Related posts

हकृवि ने बाजरा की दो किस्मों एचएचबी 299 और एचएचबी 311 के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

सेक्टरों की उपेक्षा कर रहा नगर निगम प्रशासन : श्योराण

निजी स्कूलों को मात देगा कोहली का माडल संस्कृति स्कूल

Jeewan Aadhar Editor Desk