आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी के फार्मेसी विभाग में कार्यरत प्राध्यापक राकेश शर्मा को उनके स्वेच्छिक रक्तदान अभियान में उल्लेखनीय योगदान के लिए असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने प्रणामी मिशन के संत स्वामी सदानंद जी महाराज के सानिध्य में गुवाहाटी में सम्मानित किया। स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व निभाते स्वामी सदानंद जी के सानिध्य में राकेश शर्मा देश भर के विभिन्न राज्यों में 112 शिविरों का आयोजन करवा चुके है जिसमें 20000 से भी ज्यादा यूनिट्स एकत्रित करके सेना, थैलीसीमिया, ब्लड कैंसर व अन्य जरूरतमन्दों की मदद की गई है।
गौरतलब है कि वो स्वयं भी 61 बार रक्तदान कर चुके है। युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे शर्मा रक्तदान के साथ—साथ थैलेसीमिया को रोकने के लिए भी अमजन को प्रोत्साहित करते है। उनका कहना है कि देश भर में हर जरूरत मन्द को बिना रिप्लेसमेंट रक्त की उपलब्धता करवाना ही प्रणामी संस्था का मुख्य उद्देश्य है ताकि जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। शर्मा के निर्देशन में अब तक हरियाणा सहित राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिनाडू, तेलंगाना, असम में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन हो चुका है।