फतेहाबाद

46 घरों ने किया था कब्जा—प्रशासन ने हटवाया

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
मिनी बाईपास पर नहर की जगह पर पिछले कुछ सालों से किए गए कब्जों को आज सिंचाई विभाग ने प्रशासनिक टीम की मदद से हटवाया गया। पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से यहां अवैध रूप से किए गए निर्माणों को तोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि लोगों ने सिंचाई विभाग की जमीन पर कई-कई फुट तक कब्जा किया हुआ था। इस बारे में एसडीओ रणजीत सिंह ने बताया कि मिनी बाईपास क्षेत्र में करीब 46 घरों ने 5 से 20 फुट तक कब्जे किए हुए थे। विभाग द्वारा कब्जा छुड़वाने के लिए कई बार नोटिस दिए गए थे। मगर कब्जा नहीं हटाया जा रहा था। आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी की सहायता से कब्जों को हटवाया गया।

Related posts

सीएम के जनता दरबार में स्टाफ नर्स हुई सस्पेंड, कई अधिकारियों को होना पड़ा गुस्सा का शिकार

विभिन्न ग्राम पंचायतों की जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को जल संरक्षण बारे दिया प्रशिक्षण

फतेहाबाद में हादसा, बाइक सवार की मौत