फतेहाबाद

46 घरों ने किया था कब्जा—प्रशासन ने हटवाया

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
मिनी बाईपास पर नहर की जगह पर पिछले कुछ सालों से किए गए कब्जों को आज सिंचाई विभाग ने प्रशासनिक टीम की मदद से हटवाया गया। पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से यहां अवैध रूप से किए गए निर्माणों को तोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि लोगों ने सिंचाई विभाग की जमीन पर कई-कई फुट तक कब्जा किया हुआ था। इस बारे में एसडीओ रणजीत सिंह ने बताया कि मिनी बाईपास क्षेत्र में करीब 46 घरों ने 5 से 20 फुट तक कब्जे किए हुए थे। विभाग द्वारा कब्जा छुड़वाने के लिए कई बार नोटिस दिए गए थे। मगर कब्जा नहीं हटाया जा रहा था। आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी की सहायता से कब्जों को हटवाया गया।

Related posts

चिन्हित अपराध के तहत आने वाले मामलों की गहनता से करें जांच : उपायुक्त

हरियाणा में शराब नशा नहीं, भोजन कैटेगरी में हुई शामिल

हरियाणा सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का सृजन किया

Jeewan Aadhar Editor Desk