फतेहाबाद

46 घरों ने किया था कब्जा—प्रशासन ने हटवाया

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
मिनी बाईपास पर नहर की जगह पर पिछले कुछ सालों से किए गए कब्जों को आज सिंचाई विभाग ने प्रशासनिक टीम की मदद से हटवाया गया। पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से यहां अवैध रूप से किए गए निर्माणों को तोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि लोगों ने सिंचाई विभाग की जमीन पर कई-कई फुट तक कब्जा किया हुआ था। इस बारे में एसडीओ रणजीत सिंह ने बताया कि मिनी बाईपास क्षेत्र में करीब 46 घरों ने 5 से 20 फुट तक कब्जे किए हुए थे। विभाग द्वारा कब्जा छुड़वाने के लिए कई बार नोटिस दिए गए थे। मगर कब्जा नहीं हटाया जा रहा था। आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी की सहायता से कब्जों को हटवाया गया।

Related posts

पराली खरीदने की घोषणा करके खरीद सेंटर बनाना भूली सरकार, किसानों ने एक ट्राली पराली जिला प्रशासन को सौंपी

सीएम मनोहर लाल को लोगों ने समझा लुटेरा, रतिया के एक शख्स ने बचाई थी खट्टर की जान—जानें पूरी कहानी

रोडवेज विभाग का परिचालक सस्पेंड, 5 सब इंस्पेक्टर हुए चार्जशाीट