राशिफल

25 अगस्त 2019 : जानें रविवार का राशिफल

मेष
आज आपका दिन घूमने-फिरने में अधिक बीत सकता है। परिवार वालों के साथ मनोरंजन के लिए कहीं दूर ट्रिप पर जाने का प्लान बनायेंगे। इस राशि के व्यापारी को अचानक से धन लाभ होने की उम्मीद है। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा। पैसों की स्थिति में बड़े बदलाव होने की संभावना है । आपके काम से आपका जीवनसाथी प्रसन्न रहेगा । शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा। सोसाइटी के लोग आपसे घर पर मिलने आ सकते हैं । माता-पिता का आशीर्वाद लें,पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।

वृष
आज आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे । आज आपको सबका पूरा साथ मिलेगा । ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे । लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा । आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा । माता-पिता आपको कोई बड़ा गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे आप बड़े ही खुश नजर आयेंगे । इस राशि के इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आज का दिन फेवरेबल है । आप किसी नई तकनीक को सीखने की कोशिश करेंगे । मंदिर में फल दान करें,आपको किस्मत का सहयोग मिलेगा।

मिथुन
आज आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं । आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी । आप दोस्तों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बिता सकते हैं । अचानक कहीं बाहर जाने के योग बन रहे हैं । जो लोग मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके कामों की आज प्रशंसा होगी। आपको किसी खास व्यक्ति का सहयोग मिल सकता है । शिवलिंग पर दूध अर्पित करें,आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी ।

कर्क
आप अपने व्यवहार को निखारने की कोशिश करेंगे। आपके कुछ कामों में अधिक समय लग सकता है,जिससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। पैसों को लेकर भी आपको कुछ चिंता हो सकती है । ऑफिस में आपको कुछ लोगों से मदद मिलने की संभावना है। सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें । तेज गति में गाड़ी चलाने से बचें। छोटे बच्चे को कुछ गिफ्ट करें,आपकी सभी परेशानियों का अंत होगा ।

सिंह
आज आपको अपना मन शांत रखना चाहिए । शांत मन से आपका काम आसानी से पूरा होगा । पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर ही लेने चाहिए । किसी पुरानी बात से आप तनाव में आ सकते हैं । बेहतर होगा कि किसी भी चीज़ के बारे में बहुत ज्यादा विचार ना करें। घरवालों के साथ कहीं बाहर घूमने जाना आपके लिये अच्छा रहेगा । कोर्ट के मामले में आप अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें । इस राशि के छात्रों के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा । आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा । शिवलिंग पर जल अर्पित करें, आपका काम आसानी से पूरा होगा ।

कन्या
आज आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा । घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्गों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी । इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है । थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा । नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज किसी कंपनी में जॉब मिल सकती है । महिलाएँ अगर कोई घरेलू उद्योग शुरु करना चाहती हैं,तो उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी ब्राह्मण के पैर छूकर आशीर्वाद लें, जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा ।

तुला
आज घर पर अचानक से कई रिश्तेदार आ सकते हैं,जिससे घर के माहौल में चहल-पहल बनी रहेगी। आज आपको किसी तरह के विवाद से बचने की जरुरत है। किसी से बातचीत करते समय आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए । इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद होगा । आज मेहनत के बल पर आपको काम में सफलता मिलने की उम्मीद है। बच्चों की सफलता से आपको गर्व की अनुभूति होगी । शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं, आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा ।

वृश्चिक
आज आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे । इस राशि के स्टूडेंट्स को शिक्षकों का सपोर्ट मिलेगा। आने वाले समय में आपकी महत्वकांक्षाएं बढ़ सकती हैं। आज कुल लोग आपकी बातों से प्रभावित हो सकते हैं। आपकोजल्द ही कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेगी। आज आपको अपनी मनपसंद कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है । आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे। आपकोकिसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। चिड़ियों को दाना खिलाएं, आपकी हर मनोकामना पूरी होगी ।

धनु
आज आपको परिवार में नई जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी, जो कि आप अच्छे से संभाल लेंगे । साथ काम करने वाले लोगों से आपको पूरी मदद मिलेगी । आपके सभी कामों की प्लानिंग सफल होगी । अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज का दिन बढ़िया है।साथ ही आज का दिन कम मेहनत में ज्यादा फल दिलाने वाला रहेगा । ऑफिस में रुके हुये कामों को आप आसानी से निपटा लेंगे । सीनियर्स आपको हर तरह से सपोर्ट करेंगे। मंदिर में नारियल भेंट करें, आपकी मेहनत रंग लायेगी ।

मकर
आप ज्यादातर समय परिवार के साथ व्यतीत करेंगे। आज आपके लिए कोई फैसला करना कठिन हो सकता है। आपका पैसा कहीं रुक सकता है । आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे, जिससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे ।ऑफिस में काम थोड़ा ज्यादा हो सकता है । किसी काम में अनुमान से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी । आज आपकोउन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है,जो आपको गलत राह पर ले जाने की सोचते हैं । गाय को रोटी खिलाएं, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी ।

कुंभ
आज बच्चे आपको कोई शुभ समाचार देंगे,जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश होंगे । सेहत के मामले में आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे । आज आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा । रचनात्मक कार्य से समाज में आपकी चर्चा होगी। आपको प्रसिद्धि मिलेगी । आपके मन की कोई इच्छा पूरी होगी । आपको आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा । भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नए कदम उठाएंगे ,जिसमें आप सफल भी होंगे । आपकी सकारात्मक सोच आपको लाभ दिलायेगी। मंदिर की साफ-सफाई में अपना सहयोग दें, आपके सभी काम बनेंगे ।

मीन
आज आप ऑफिस में बेहतर काम करने की कोशिश करेंगे । आपको किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिल सकता है । मेहनत से आपको काम में सफलता मिल सकती है । इस राशि के छात्र नई गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं । आपको अपने काम के लिए बड़ों का सहयोग भी प्राप्त होगा। आज बिना किसी अड़चन के सरकारी कामों का निपटारा हो सकता है । आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभायेंगे।दोस्तों की सलाह आज आपके बहुत काम आ सकती है । शिवलिंग को प्रणाम करें, घर में सुख-शांति बनी रहेगी ।

Related posts

31 October Ka Rashifal : माह के अंतिम दिन 6 राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें 12 राशियों का राशिफल

11 दिसंबर 2018 : जानें मंगलवार का राशिफल

Jeewan Aadhar Editor Desk

31 अक्टूबर 2021 : जानें रविवार का राशिफल