हिसार

धरने पर बैठे ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचे सीएम-ग्रामीणों ने जताया रोष, जारी रखेंगे धरना

हिसार,
सांझा जल संघर्ष समिति बुड़ाक के बैनर तले गांव बुड़ाक में पेयजल व नहरी पानी की मांग को लेकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार व अनिश्चित कालीन धरना मंगलवार को नौंवे दिन भी जारी रहा। धरने की शुरुआत वन्दे मातरम व भारत माता की जय के नारों के साथ हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने गत दिवस सात किलोमीटर दूर बालसमंद में आए मुख्यमंत्री पर ग्रामीणों की सुध न लेने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध जताया। धरने की अध्यक्षता बलबीर पुनिया व जगदीश जांगड़ा ने की।
धरने को गांव के युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं ने पूरा समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बुड़ाक गांव ने लोकसभा चुनाव में भाजपा का एकतरफा समर्थन किया था, लेकिन धरने के नौ दिन बीत जाने के बावजूद सरकार व अधिकारी गांव की समस्या के प्रति आंखें मूंदकर बैठे हैं। उन्होंने कहा किग्रामीणों में 2 सितंबर के मुख्यमंत्री के बालसमन्द व डोभी में जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर उत्साह था कि मुख्यमंत्री की जनसभा से मात्र 7 किलोमीटर दूर बैठे लोगों की सुध लेने पहुंचेंगे, मगर ऐसा नही होने से ग्रामीणों में भारी निराशा है। युवाओं ने कहा कि वे संघर्ष जारी रखेंगे और जब तक मांग पूरी नही होती तब तक धरना जारी रखेंगे। धरने पर एफसीआई के पूर्व सदस्य व आदमपुर हलके से युवा नेता भूपेन्द्र कासनिया ने भी पहुंच कर समर्थन किया व धरने को संबोधित किया। इस अवसर पर बिंटू जांगडा, संजय यादव, ईश्वर नम्बरदार, पवन जांगड़ा, प्रदीप सहारण, सुभाष वर्मा, रत्न पूनिया, अर्जुन खीचड़, ईश्वर शर्मा, चंद्रशेखर, वीरेन्द्र पूनिया, शीला देवी, कमलेश देवी, रामप्यारी, संतरों देवी आदि सहित सैंकडों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

सावधानी रखकर साइबर अपराधों से बचाव संभव : आईजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

दूषित पेयजल मामले में नायब तहसीलदार ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को समस्या का तुंरत समाधान करने के दिए निर्देश

समान वेतनमान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आयुष एसोसिएशन ने किया स्वागत