हिसार

छंगाई के नाम पर काटे जा हरे पेड़ों के मामले में कार्यवाही के लिए निगम कमिश्नर से मिले राजेश हिन्दुस्तानी

पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग, सीएम विंडो व उपायुक्त को भी दी शिकायत

हिसार,
‘जागो मानव बनो इंसान’ संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी छंगाई के नाम पर पेड़ों के मोटे तनों व धड़ से हरे पेड़ों को काटने वालों पर कार्यवाही की मांग पर नगर निगम कमिश्नर डॉ. अशोक गर्ग से मिले। उन्होंने एक पत्र सौंपकर शहर के विभिन्न पार्कों में धूप व छंगाई की बात कहकर हरे पेड़ों के मोटे तनों व उन्हें धड़ से काटे जाने पर सख्त कार्यवाही करने और इस पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में एक शिकायत सीएम विंडो व उपायुक्त को भी दी है।
राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि पूरे शहर के लगभग सभी पार्कों में पेड़ों की छंगाई व सर्दी में धूप का बहाना बनाकर हरे पेड़ों को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले दिनों उन्होंने सैक्टर 16-17 के एक पार्क में जाकर पेड़ों के सामने खड़े होकर हरे पेड़ों को कटने से बचाया था। उन्होंने बताया कि बड़ी हैरानी की बात है कि सरकार, प्रशासन व आम लोगों की आंखों के सामने ये सब हो रहा है और सब मौन हैं। पेड़ों को सिरे से काटा जा रहा है जिसके बाद वे फूट ही नहीं पाते पार्क में ऐेसे अनेक पेड़ मौजूद थे जिन्हें पहले छंगाई के नाम पर काटा गया था जो अब ढूंढ बन चुके हैं। महामारी के इस दौर में जब ऑक्सीजन की इतनी महत्ता है ऐसे में हरे पेड़ों को काटा जाना बेहद गलत है। प्रशासन कोरोन महामारी को लेकर तो इतनी सख्ती बरत रहा है लेकिन उसकी आंखों के सामने छंगाई के नाम पर हरे पेड़ों की बलि ली जा रही है उसे लेकर मौन है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तुरंत इस पर संज्ञान लेकर हरे पेड़ काटने वालों पर सख्त कार्यवाही करे क्योंकि पेड़ हमारे पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है और इस तरह से हरे पेड़ों को काटा जाना उनकी हत्या है। इस तरह काटे गए पेड़ दोबारा आगे नहीं बढ़ पाते और सूखे ढंूढ में तब्दील हो जाती है इसके अनेक सबूत शहर के विभिन्न पार्कों व अन्य स्थलों पर मौजूद है। प्रशासन तुरंत इस पर गंभीरता से कार्यवाही करे ताकि ऑक्सिजन के स्त्रोत पेड़ों को बचाया जा सके। इस मौके पर उनके साथ निरंजन यादव व अंकित लांबा भी मौजूद थे।

Related posts

महामारी की कठिन परिस्थिती से देश को संत समाज निकाले बाहर—स्वामी सदानंद जी महाराज

नये उद्यमिओं की करोना ने कमर तोड़ी : जतिन मुखीजा

इंतजार हुआ खत्म, सीबीएसई ने जारी की CTET परीक्षा की तिथि

Jeewan Aadhar Editor Desk