आदमपुर,
आदमपुर में शनिवार को हुई बरसात का पानी अभी भी एक से दो फीट तक सड़कों पर खड़ा है, लेकिन इस बीच पेयजल को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। रविवार से लगातार दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही हैं। इससे लोगों को नहाने-धोने व पीने के पानी की समस्या का सामना भी अब करना पड़ रहा है।
शिव कॉलोनी निवासी सुरेंद्र, संतोष, सुभाष, संदीप, विकास, सिलोचना, कृष्णा, सोनू, रामचंद्र, पवन, ओमप्रकाश, मांगेराम, राजेश आदि ने बताया कि पेयजल की सप्लाई आने पर नलों से काला बदबूदार पानी आ रहा है। उन्होंने कहा जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण उनकी टंकियों में पहले से स्टोर पानी भी दूषित हो गया है।
सुमन अग्रवाल का कहना है कि घर से बाहर निकलों तो सड़कों पर पानी है। नलों को खोलों तो काला बदबूदार पानी है। सिवरेज बैक मारकर घरों में सडांध पैदा कर रहे हैं। ऐसे में पिछले 2 दिन से बुरा हाल हो रखा है। वहीं संजय सोनी का कहना है कि शनिवार से शिव कॉलोनी में सिवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है। सिवरेज बैक मार रहे हैं। इसकी फोटो और वीडियो सीएम मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट भी कर रखा हैं।
ट्वीट करने के बाद उनके पास शिकायत नंबर के साथ जल्द समस्या के समाधान का मैसेज भी आ गया, लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी समस्या का निदान करने नहीं आया। उन्होंने बताया कि सिवरेज व्यवस्था ठप्प होने के कारण पेयजल सप्लाई के साथ गंदा पानी मिक्स होकर घरों में जा रहा है। जब तक सिवरेज की ब्लॉकिज नहीं खुलेगी साफ पानी नहीं आ पायेगा।
वहीं इस बारे में अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आदमपुर में पेयजल से लेकर बरसाती पानी तक ने लोगों की रातों की नींद उड़ाकर रख दी है।