रोहतक

SITS योग्यता अनिवार्य नहीं की तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे बेरोजगार अभ्यार्थी

रोहतक,
बेरोजगार अनुदेशक संघ की बैठक रोहतक के हुडा पार्क में हुई। बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा बार-बार अनुदेशकों की भर्ती निकालने व खामियां मिलने पर उन्हें रद्द करने पर रोष जताया गया।
बैठक में कहा गया कि सरकार को इस बारे में कोई ठोस नीति बनानी चाहिए। आईटीआई अनुदेशक लंबे समय से सरकार की नीति से परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में भी 12/2019 के तहत विज्ञापन जारी किया है, लेकिन इसमें भी नियम स्पष्ट नहीं किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि हरियाणा सरकार विज्ञापन संख्या 12/2019 में सीआईटीएस योग्यता अनिवार्य नहीं की तो बेरोजगार अभ्यार्थी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे। बैठक में कहा गया कि सरकार व विभाग को भर्तियां निकालते समय बेरोजगारों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।
बैठक में पलवल से बीएस पूरा, रविन्द्र, हिसार से मनोज, रोहित, हवासिंह, मांगेराम, करनाल से प्रताप सिंह, मोहनलाल, पानीपत से गुरदीप, रविन्द्र, जींद से गुलाब, राजेश, मनीष, दीक्षित, रोहतक से देवेन्द्र, शिवकुमार, सिरसा से मुकेश सहित अन्य जिलों के अभ्यार्थी मौजूद थे।

Related posts

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को मिली पैरोल—मिलेंगे बिमार मां से

25 हजार का ईनामी बदमाश राकेश मौखरिया गिरफ्तार

सरेआम छात्र को मारी गोली, गंभीरावस्था में ट्रामा सेंटर में दाखिल