खेत—खलिहान

प्रदेश के 50 हजार किसानों को मिलेंगे 75 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप

हिसार,
प्रदेश के 50 हजार किसानों को 3 एचपी से 10 एचपी क्षमता के सोलर पंप 75 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके प्रथम चरण में 15 हजार सोलर पंप वितरित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी ने बताया कि किसानों को कम लागत में बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने 50 हजार किसानों को 3 एचपी से 10 एचपी क्षमता के सोलर पंप 75 प्रतिशत सब्सिडी पर प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए वही किसान पात्र होंगे जिन्होंने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के लिए भूमिगत पाइप लाइन लगाई हो अथवा लगाने के लिए सहमत हो।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को अपना मोबाइल नंबर लिंक सहित आधार कार्ड, कृषि भूमि की जमाबंदी, खेत में स्थापित सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे टपका, फव्वारा सिंचाई या भूमिगत पाइपलान का प्रमाण पत्र तथा खेत में बनाए गए टैंक का प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि आवेदक हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान 30 सितंबर तक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Related posts

अब खेतों में उगेगी रंगीन कपास, हरे और भूरे रंग की कपास करेगी किसानों का कल्याण

बजट में किसानः फसल पर अब लागत का डेढ़ गुना मूल्य मिलेगा

होली के बाद होगी बारिश, किसानों को विशेष हिदायत