हिसार,
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सातरोड खास में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन, प्रश्नोत्तरी, रेड़ियो वार्ता, सुलेख प्रतियोगिता में छठी से बारहवीं की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सुलेख प्रतियोगिता में नौंवीं से बारहवीं वर्ग में प्रथम रीना पूनिया द्वितीय अंशुल तृतीय अनिता और सुनैना रही जबकि छठी से आठवीं वर्ग में प्रथम सोनी द्वितीय एकता तृतीय रुबी रही।
कवि सम्मेलन में रूमा,कुसुम, पूनम, योजना, प्रियांशु, रवीना और प्रिया ने हरिवंश राय बच्चन, अटल बिहारी वाजपेयी, निर्दोष हिसारी आदि कवियों की रचनाएं सुनाई। मंच संचालन कीर्ति ने बखूबी किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ताराचंद, हिंदी प्राध्यापिका अर्चना सुहासिनी, पुष्कर दत्त, धर्मबीर ढांडा, कैलाश शास्त्री, शकुंतला, रमेश सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
previous post
next post