फतेहाबाद

युवा पीढ़ी को बचाने के लिए प्रवीण काशी को मिला भारी जनसमर्थन, सिरसा—फतेहाबाद को स्पेशल जोन घोषित करने की मांग

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
युवा पीढ़ी को बचाने के लिए पिछले 12 दिनों से नशा विरोधी मुहिम के तहत आमरण अनशन पर बैठे प्रवीन काशी ने अपने समर्थकों के साथ शहर भर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। बाद में लघुसचिवालय पहुंच जिला प्रशासन के माध्यम से प्रवीण काशी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रवीण काशी की मांग है कि फतेहाबाद और सिरसा में लगातार नशा बढ़ रहा है इसलिए इन दोनों इलाकों को स्पेशल जोन घोषित किया जाए ताकि नशे से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम हो सके। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण काशी ने कहा कि आचार संहिता लगने को बहुत ही कम समय रह गया है। अगर उससे पहले सरकार ने दोनों इलाकों को स्पेशल जोन घोषित कर दिया तो, सैकड़ों युवाओं की जान बच सकती है।
उन्होंने कहा कि लगातार युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। प्रवीण काशी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 17 सितंबर तक सिरसा और फतेहाबाद को स्पेशल जोन घोषित नहीं किया गया तो, वह पानी पीना भी बंद कर देंगे। फिलहाल प्रवीण काशी पिछले 12 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं और केवल पानी पर ही जिंदा है। प्रवीण कौशिक के साथ काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।

Related posts

हरियाणा में शराब नशा नहीं, भोजन कैटेगरी में हुई शामिल

जीएम रोडवेज ने किया बस अड्डा परिसर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को सही करने के दिए निर्देश

रेप आरोपी को आज बनना था दूल्हा..मामले का पता चलते ही वधू पक्ष ने तोड़ दिया रिश्ता