फतेहाबाद

नए टैंकरों के पुराने टायर, नगर परिषद से झाड़ा पल्ला, सांसद नीधि से मिले थे टैंकर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
नगर परिषद में पानी सप्लाई के लिए राज्यसभा सांसद डीपी वत्स के कोटे से खरीदे गए पांच नए टैंकरों की खरीद में गड़बड़झाला सामने आया है। इस गड़बड़झाले की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार द्वारा मीडिया को दी गई। जांच में पांचों टैंकरों के टायर पुराने थे। नए टैंकरों के टायर बदले गए है या कोई और साजिश रची गई है—इस बारे में नगर परिषद के अधिकारियों ने साफ तौर पर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
नगर परिषद के एम.ई. पंकज ढांढा ने इन टैंकरों के नगर परिषद के होने से ही साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पांच नए टैंकरों के नगर परिषद को प्राप्त होने की कोई रिसीविंग उनकी ओर से नहीं दी गई है और ना ही विभाग को जानकारी है कि यह नए टैंकर कहां से आए हैं और किसने भेजे हैं।
उधर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार का कहना है कि पानी के ये नए टैंकर राज्यसभा सांसद डीपी वत्स के सांसद निधि से नगर परिषद को मिले हैं, लेकिन इन टैंकरों के सभी टायर पुराने हैं और जानबूझकर या तो टायर बदले गए हैं या किसी तरह का भ्रष्टाचार इन टैंकरों की खरीद में हुआ है। हम सरकार से मांग करते हैं कि टैंकर खरीद में हुए गड़बड़झाले की जांच की जाए।

Related posts

भट्टू : सब इंस्पेक्टर जीतराम निकले रिश्वतखोर, विजिलेंस ले रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

IAS अधिकारी से यौन शोषण के मामले की जांच करेंगे मुख्य सचिव—धनखड़

फतेहाबाद में सद्गुरु अपना घर व 15 गौशालाओं का हुआ लोकार्पण

Jeewan Aadhar Editor Desk