हिसार

विधानसभा चुनाव में 4 सामान्य पर्यवेक्षक, 2 खर्च पर्यवेक्षक व 1 पुलिस पर्यवेक्षक निभाएंगे जिम्मेदारी

हिसार,
विधानसभा चुनाव के लिए जिला में 4 सामान्य पर्यवेक्षक, 2 खर्च पर्यवेक्षक व 1 पुलिस पर्यवेक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। सभी पर्यवेक्षकों के साथ एक-एक लाइजन ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि चुनाव आयोग ने 47-आदमपुर व 48-उकलाना विधानसभा क्षेत्रों के लिए आईएएस गोरखनाथ (मो.नं. 94314-31837), 49-नारनौंद व 50-हांसी विधानसभा क्षेत्रों के लिए आईएएस कृष्ण मोहन (मो.नं. 96547-47773), 51-बरवाला व 52-हिसार विधानसभा क्षेत्रों के लिए आईएएस वीरेंद्र सिंह (मो.नं. 94238-60022) तथा 53-नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस धीरेंद्र सिंह सचाना (मो.नं. 94125-66022)को सामान्य पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है।
इनके अलावा आईआरएस संजय देशमुख (मो.नं. 75881-82076) आदमपुर, उकलाना व नारनौंद तथा आईआरएस सुधेंदु दास (मो.नं. 94087-92071) हांसी, बरवाला, हिसार व नलवा विधानसभा क्षेत्रों का खर्च पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे। इसी प्रकार आईपीएस पदमाकर एस रानीप्से (मो.नं. 94370-59709) सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व कानून व्यवस्था की देखरेख के लिए पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला का कोई भी नागरिक अथवा मतदाता चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षकों से मिल सकता है तथा चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत उनसे कर सकता है। यदि किसी नागरिक के सामने चुनाव में कहीं गड़बड़ी होती दिखे अथवा गलत तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने, डराने-धमकाने, प्रलोभन देने या उपहार आदि देने जैसे मामले दिखें तो वे इनकी शिकायत भी पर्यवेक्षकों से मिलकर कर सकते हैं।

Related posts

महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को मेयर ने किया याद, प्रतिमा पर पुष्प किये अर्पित

आदमपुर शिव कॉलोनी से बाइक चुराने पर केस दर्ज

हिसार : होटल की चारपाई पर मिला देवेंद्र का शव, सिर में चोट मारकर हत्या करने का संदेह

Jeewan Aadhar Editor Desk