हिसार

रामलीला कमेटी कटला के प्रधान सहित 11 सदस्यों वाली कार्यकारिणी का चुनाव 16 को

हिसार,
श्री रामलीला कमेटी कटला के प्रधान सहित 11 सदस्यों वाली कार्यकारिणी का चुनाव 16 जनवरी को देवी भवन स्कूल में कराया जाएगा। डीएन कालेज रोड, अग्रवाल कालोनी स्थित चुनाव अधिकारी सत्यपाल अग्रवाल के कार्यालय वास्तु हब पर चुनाव अधिकारी व पूर्व संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग हरियाणा एनके गोयल की अध्यक्षता में हुई चुनाव अधिकारियों की बैठक में 16 जनवरी को मतदान कराने का फैसला लिया गया।
बैठक में चुनाव अधिकारी बृजभूषण जैन भी उपस्थित रहे। बैठक में श्रीरामलीला कमेटी कटला के चुने हुए 51 कॉलिजियम हैड में से बनाई जाने वाली 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के गठन के लिए प्रधान, उपप्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव सहित 6 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करवाने का कार्यक्रम तय किया गया। चुनाव अधिकारी सत्यपाल अग्रवाल ने चुनावी प्रक्रिया बारे बताया कि किसी भी पद पर चुनाव के इच्छुक सदस्य 6 जनवरी से 8 जनवरी को दोपहर 2 से 5 बजे तक एवं 9 जनवरी को दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 8 व 9 जनवरी को दोपहर 2 से 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। 10 जनवरी को 2 से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी व 11 जनवरी को सुबह 11 से 1 बजे नामांकन वापस लिये जा सकेंगे तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चुनाव चिन्ह अलाट किये जाएंगे। चुनाव सम्बंधी सभी कार्य अग्रवाल कालोनी स्थित डी.एन. कालेज रोड पर निर्धारित चुनाव कार्यालय वास्तु हब पर होंगे। तीनों चुनाव अधिकारी एन.के. गोयल, बृजभूषण जैन व सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि चुनाव 16 जनवरी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक देवी भवन स्कूल में होंगे। मतदान के तुरंत बाद मतगणना करके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Related posts

सनियाना में प्लाईबोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग, उकलाना में नहीं मिली फायर बिग्रेड की गाड़ी,लाखों के नुकसान का अनुमान

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में फूटा कोरोना बम, एक दिन में 8 नये मामले

Jeewan Aadhar Editor Desk

परिजनों के बयानों से संदिग्ध बनी किसान की मौत