हिसार

आदमपुर में तेज बरसात से रामलीला का मंच गिरा

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में वीरवार को शाम पौने 4 बजे आई तेज बरसात से जहां कस्बे में जलभराव हो गया वहीं कई धार्मिक आयोजन में खलल डल गया। करीब पौने घंटे तक हुई तेज बरसात से कालेज रोड पर चल रही श्रीगणेश रामलीला का मंच गिर गया। वहीं अन्य रामलीला व नवरात्रा महोत्सव मैदान में पानी भर गया। तेज बरसात ने जहां आयोजकों के पसीने छुड़वा दिए वहीं गांवों में किसानों की भी फसलें खराब होने की आंशका है। कालीरावण से आदमपुर के बीच कई पेड़ों के कई बड़े तने टूट कर सड़क पर गिर गए।
कोहली में पानी निकासी न होने से लोग परेशान
गांव कोहली में पानी की निकासी न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को शिकायत दी हुई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। ग्रामीण विनोद कुमार, हनुमान, रामनिवास, चिरंजी, हवा सिंह आदि ने बताया कि पिछले करीब 2 माह से गांव के ही कुछ लोगों ने नाली बंद कर दी है। जिससे पानी की निकासी नही हो पा रही है। पानी की निकासी न होने से गंदा पानी उनके घरों के अंदर घुस गया है। जिससे उनका जीना दुर्भर हो गया है। घरों में बीमारी फैलने की आंशका बन गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से पानी की निकासी के समाधान की मांग की है ताकि परेशानी से बचा जा सके।

Related posts

सलाह व दवाइयां लेकर सामान्य जिंदगी जी सकता एड्स पीडि़त : डा. गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिकारी ने गोली मारकर नीलगाय की हत्या की, आरोपी मौके से गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

दोपहर का समय..1 बाइक..2 दिन..3 बदमाश..और 3 लूटपाट—पुलिस हुई परेशान