देश

डीसी ऑफिस के बाहर ग्रेनेड से हमला, 4 लोग घायल

अनंतनाग,
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका है। हमला अनंतनाग के डीसी ऑफिस के बाहर गेट पर हुआ है। जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं।

यहां पर डीसी ऑफिस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और वे फरार हो गए। इस हमले में 4 लोग घायल हुए हैं। घायल होने वालों में स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों में 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वहीं आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।


आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 महीने हो गए हैं। आतंकियों के जरिए लगातार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच अनंतनाग में इस हमले को अंजाम दिया गया है। वहीं LoC से भी पिछले कई दिनों से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को अंजाम दे रहे हैं।

Related posts

टीचर ने किया था पेशे को दागदार..अदालत ने दिया मरते दम तक फांसी पर लटकाने का आदेश

हाईकोर्ट का रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका को सुनने से इनकार

Jeewan Aadhar Editor Desk

IS के निशाने पर कुंभ मेला, अमेरिका जैसा लोन वुल्फ अटैक करने की दी धमकी

Jeewan Aadhar Editor Desk