देश

हरियाणा के आयुर्वेद के डॉक्टर ने किया कोरोना की दवाई खोजने का दावा, सुप्रीम कोर्ट ने लगा दिया जुर्माना

नई दिल्ली,
हरियाणा के जींद निवासी ओमप्रकाश वैद ज्ञानतारा ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कोरोना के इलाज की दवा की खोज करने का दावा किया है। उन्होंने अपनी याचिका में इस दवाई का इस्तेमाल देशभर के सभी डॉक्टरों और अस्पतालों में कराए जाने की मांग कोर्ट से की है।

आयुर्वेदिक दवा और शल्यचिकित्सा (BAMS) की डिग्री रखने वाले ज्ञानतारा ने अदालत से मांग करते हुए कहा कि कोर्ट भारत सरकार के सचिव और स्वास्थ्य विभाग को कोविड​​-19 के इलाज के लिए उसके द्वारा बनाई गई दवाओं का उपयोग करने का आदेश दे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘हमारा मानना है कि ज्ञानतारा की जनहित याचिका के जरिए रखी गई मांग पूरी तरह से गलत है और लोगों के बीच यह संदेश जाना जरूरी है कि इस तरह की बेतुकी बातें को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर नहीं करनी चाहिए।’ कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञानतारा पर 10 हजार का जुर्माना लगा दिया।

Related posts

Paytm के मालिक को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ की फिरौती मांगी, सेक्रेटरी गिरफ्तार

SBI ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगे हो गए आपके लोन

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान आंदोलन में फूट, 2 संगठनों ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की